सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने मौजूदा किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।
किसानों द्वारा नए कृषि कानून को वापस लिए जाने के लिए लगातार प्रदर्शन जारी है। सरकार और किसान नेताओं के बीच 2 बार वार्ता भी हो हुई। लेकिन अबतक कोई हल नहीं निकला। इसी बीच एक खबर आयी कि कनाडा के पीएम ने प्रदर्शनरत किसानों का समर्थन किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स कृषक प्रदर्शन को लेकर कई दावे तेजी से शेयर कर रहे हैं। मौजूदा किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया में अबतक कई फेक दावे भी तेजी से शेयर किये गए हैं। इसी बीच कनाडा के पीएम की एक तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया गया है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी किसान आंदोलन के पक्ष में धरने पर बैठ गए हैं। वायरल ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
किसान आंदोलन से सम्बंधित यह दावा फेसबुक पर भी तेजी से शेयर किया गया है।

Fact Check/Verification
क्या सच में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किसानों का समर्थन हुए धरना दिया है? वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल रिवर्स किया। इस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयी। रिपोर्ट्स से पता चला कि वायरल हो रही तस्वीर का किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है। तस्वीर करीब 5 साल पुरानी है। इसे साल 2015 में क्लिक किया गया है।

किसान आंदोलन को लेकर वायरल हुए कई अन्य फेक दावों का फैक्ट चेक
हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा नवम्बर 2015 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल तस्वीर को अपलोड किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडा के पीएम ने दिवाली के मौके पर मंदिर और गुरुद्वारे का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा और गुरूद्वारे में अरदास की थी। इस मौके पर उन्होंने दिवाली महोत्सव को भारत ही नहीं अपितु दुनिया का त्योहार बताते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी थी। उस दौरान जस्टिन ने बांदी छोरा दिवस की भी शुभकामनाएं दी। इससे यह साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर हालिया किसान आंदोलन की नहीं है।


Tribune india पर भी यह तस्वीर साल 2015 में प्रकाशित की गई है। इस तस्वीर को अपलोड करते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडा के पीएम ने ओटावा में दीवाली मनाई।

Conclusion
भारत में नए कृषि कानून के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन का पक्ष लेते हुए कनाडा के पीएम का धरने पर बैठने वाला वायरल दावा हमारी पड़ताल में फेक साबित हुआ। असल में जिस तस्वीर को मौजूदा किसान आंदोलन का बताकर शेयर किया जा रहा है असल में वह तस्वीर साल 2015 की है तथा किसी आंदोलन से सम्बंधित नहीं है।
Result- False
Sources
HT– https://www.hindustantimes.com/punjab/canadian-pm-justin-trudeau-visits-temple-gurdwara-on-diwali/story-NaybSNITxt33rWUkrYcPyO.html
Tribune india– https://www.tribuneindia.com/news/archive/world/canadian-pm-trudeau-celebrates-diwali-in-ottawa-157339
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in