Fact Check
वीडियो गेम ARMA 3 के दृश्य बहावलपुर में भारतीय फाइटर जेट को निशाना बनाए जाने के फर्जी दावे से वायरल
Claim
पाकिस्तान द्वारा बहावलपुर में भारतीय फाइटर जेट को निशाना बनाए जाने का वीडियो.
Fact
यह दृश्य मिलिट्री सिमुलेशन वीडियो गेम ARMA3 के हैं.
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि पाकिस्तान ने बहावलपुर में भारतीय फाइटर जेट को निशाना बनाया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह दृश्य मिलिट्री सिमुलेशन वीडियो गेम ARMA3 के हैं और ये 1 मार्च 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो से लिए गए हैं.
6-7 मई की रात को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके (PoK) के कुल नौ ठिकानों पर हमला किया. इनमें बहावलपुर, सियालकोट, मुरीदके, मुज़फ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिमबेर, चक अमरु शामिल हैं.
वायरल हो रहा वीडियो 21 सेकेंड का है, जिसमें एक फाइटर जेट पर निशाना साधते हुए देखा जा सकता है. निशाना लगने की वजह से लड़ाकू विमान ध्वस्त होकर नीचे गिर जाता है. इस वीडियो को पाकिस्तान के बहावलपुर में भारतीय फाइटर जेट को निशाना बनाए जाने के दावे वाले अंग्रेजी कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
बहावलपुर में भारतीय फाइटर जेट को निशाना बनाए जाने के वायरल दावे से शेयर हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में, हमें कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने कुछ ख़ास जानकारी नहीं मिली. हालांकि, मिलते-जुलते कई वीडियो मिले, जिनमें इसे वीडियो गेम ARMA 3 का बताया गया था.

ऊपर मिली जानकारी के आधार पर यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान हमने ARMA 3 वीडियो गेम के कई रिकार्डेड वीडियो देखे. इसी दौरान हमें Compared Comparison नामक यूट्यूब अकाउंट से 1 मार्च 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसके टाइटल और डिस्क्रिप्शन में इसे ARMA 3 का बताया गया था. करीब 4 मिनट के इस वीडियो में हमें 3 मिनट 30 सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला.

आप नीचे मौजूद तस्वीर में दोनों वीडियो के बीच की समानता को देख सकते हैं.

क्या है ARMA 3
ARMA 3 एक मिलिट्री सिमुलेशन वीडियो गेम है, जिसे Bohemia Interactive नामक कंपनी ने तैयार किया है. इस वीडियो गेम में आधुनिक हथियार और युद्ध क्षेत्र डिजिटली मौजूद हैं, जिसे यूजर्स अपने तरीकों से खेलते हैं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बहावलपुर में भारतीय फाइटर जेट को निशाना बनाए जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो, असल में मिलिट्री सिमुलेशन वीडियो गेम ARMA 3 के दृश्य हैं.
Our Sources
Video Uploaded by Compared Comparison YT account on 1st March 2022
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z