Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ट्विटर पर PEA Dist Sheikhupura नामक हैंडल से Indian Air Force के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। दावा किया किया जा रहा है कि इंडिया का नया फाइटर प्लेन राफेल अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास गिरकर तबाह हो गया है। इस दौरान एक पायलट की भी मौत हो गई है।
वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया।
अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें राफेल क्रैश को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर इस तरह की घटना हुई होती तो इस बात की खबर मीडिया में जरूर होती।
अधिक जानकारी के लिए हमने Indian Air Force के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला।
Indian Air Force का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगालने पर हमें 4 सितंबर, 2020 को राफेल क्रैश से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला। इससे यह साबित होता है कि भारतीय वायुसेना ने इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया है।
4 सितंबर, 2020 को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ट्वीट को नीचे देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि राफेल क्रैश को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि राफेल क्रैश होने का दावा झूठा है।
Result: False
Our Sources
Twitter https://twitter.com/IAF_MCC/status/1301888184247177216
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
October 8, 2024
Shubham Singh
March 15, 2023
Saurabh Pandey
January 28, 2023