रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkअंबाला में क्रैश नहीं हुआ भारतीय वायुसेना में शामिल राफेल लड़ाकू विमान,...

अंबाला में क्रैश नहीं हुआ भारतीय वायुसेना में शामिल राफेल लड़ाकू विमान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्ज़ी दावा

ट्विटर पर PEA Dist Sheikhupura नामक हैंडल से Indian Air Force के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। दावा किया किया जा रहा है कि इंडिया का नया फाइटर प्लेन राफेल अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास गिरकर तबाह हो गया है। इस दौरान एक पायलट की भी मौत हो गई है।

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया।

अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें राफेल क्रैश को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर इस तरह की घटना हुई होती तो इस बात की खबर मीडिया में जरूर होती।

अधिक जानकारी के लिए हमने Indian Air Force के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला।

अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें राफेल क्रैश को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर इस तरह की घटना हुई होती तो इस बात की खबर मीडिया में जरूर होती। 
अधिक जानकारी के लिए हमने Indian Air Force के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला।

Indian Air Force का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगालने पर हमें 4 सितंबर, 2020 को राफेल क्रैश से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला। इससे यह साबित होता है कि भारतीय वायुसेना ने इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया है।

4 सितंबर, 2020 को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ट्वीट को नीचे देखा जा सकता है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि राफेल क्रैश को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि राफेल क्रैश होने का दावा झूठा है।


Result: False


Our Sources

Twitter https://twitter.com/IAF_MCC/status/1301888184247177216


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular