Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो दुबई एयर शो में इंडियन एयरफोर्स के प्रदर्शन का है.
नहीं, यह वीडियो इटली का है.
सोशल मीडिया पर प्रदर्शन दिखाते कई हवाई जहाजों का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह दुबई एयर शो में इंडियन एयरफोर्स के प्रदर्शन को दिखाता है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो जून महीने में इटली के जेसोलो शहर में हुए एयर शो का है और इसे इटालियन एरोबेटिक टीम ने किया था.
बीते दिनों संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के दूसरे सबसे बड़े अल-मक़तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजश दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें तेजस के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए.
वायरल वीडियो 41 सेकेंड का है, जिसमें करीब 7 हवाई जहाज प्रदर्शन करते हुए तिरंगे रंग की पट्टी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये सभी हवाई जहाज समुद्र के ऊपर से गुजर कर कलाकृति बना रहे होते हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोग इन दृश्यों को अपने कैमरे में भी कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “दुबई एयर शो में इंडियन एयरफोर्स ने ऐसा दम दिखाया कि पूरा स्टेडियम खड़ा होकर तालियाँ बजाने लगा”.

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के अंग्रेजी कैप्शन के साथ X पर भी शेयर किया गया है.

दुबई एयर शो में इंडियन एयरफोर्स के प्रदर्शन के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो एक यूट्यूब अकाउंट से 29 जून 2025 को अपलोड किया गया मिला. वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में इसे इटली के जेसोलो शहर में आयोजित हुए एयर शो का बताया गया था.

ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें 29 जून 2025 को Stefa Val नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया जेसोलो एयर शो का वीडियो मिला. करीब 17 मिनट के इस वीडियो में हमें 15 मिनट से उसी तरह के दृश्य देखने को मिले, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.

इसके अलावा हमें 5 जुलाई को एक अन्य यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किए गए वीडियो के अंतिम हिस्से में भी उसी तरह के दृश्य देखने को मिले. इस वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में भी इसे इटली के जेसोलो में 28 जून 2025 को आयोजित हुए एयर शो का बताया गया था.

इसके अलावा, हमें यूरोपियन एयर शो के फेसबुक अकाउंट से भी अपलोड की गई एक तस्वीर में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखने को मिले.

पड़ताल के दौरान हमें यूरोपियन एयर शो की वेबसाइट पर इस एयर शो को लेकर किया गया एक रिव्यू भी मिला, जिसमें बताया गया था कि 28 जून को जेसोलो एयर शो का आयोजन हुआ था और यह एयर शो जेसोलो सिटी द्वारा आयोजित किया गया था. इस एयर शो के अंत में परंपरा के अनुसार फ्रेचे ट्राईकलरी का प्रदर्शन हुआ. इटालियन एरोबेटिक टीम के 8 विमानों (7 फॉर्मेशन में और 1 सोलो पायलट वाला) ने यह प्रस्तुत किया था.

इतना ही नहीं, हमें जेसोलो टूरिज्म के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 29 जून 2025 को अपलोड किए गए वीडियो में भी वायरल वीडियो से संबंधित दृश्य देखने को मिले.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि दुबई एयर शो में इंडियन एयरफोर्स के प्रदर्शन के दावे से वायरल यह वीडियो, असल में इटली के जेसोलो में आयोजित एयर शो के दौरान का है.
Our Sources
Video uploaded by Mr.Ytubevlog on 29th June 2025
Video uploaded by Stefa Val on 29th June 2025
Video uploaded by giovanni rosin on 5th July 2025
Video uploaded by jesolo tourism ig account on 29th June 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025