Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह तस्वीर 9 जुलाई 2025 को राजस्थान के चुरू में क्रैश हुए वायुसेना के जगुआर विमान की है.
यह तस्वीर 2015 की है और इसका 9 जुलाई 2025 को राजस्थान के चुरू में हुई जगुआर दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है.
राजस्थान के चुरू में इंडियन एयरफोर्स का एक विमान क्रैश हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रैश हुए विमान की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर, जो बुरी तरह से जले हुए विमान के मलबे को दिखाती है, इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि यह 9 जुलाई को राजस्थान के चुरू में क्रैश हुए एयरफोर्स के जगुआर प्लेन की है.
हालांकि, वायरल तस्वीर पुरानी है और 9 जुलाई 2025 को राजस्थान के चुरू में हुई जगुआर दुर्घटना से संबंधित नहीं है.
9 जुलाई 2025 को राजस्थान के चुरू के पास रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान इंडियन एयरफोर्स का एक जगुआर ट्रेनर जेट क्रैश हो गया, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई. यह विमान सूरतगढ़ से उड़ा था और भानोदा गांव के पास एक खेत में गिरा. एयरफोर्स ने इस हादसे की पुष्टि की है और इसके कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.
डीएनपी इंडिया नाम के एक न्यूज़ पोर्टल ने अपने हैंडल से यह तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह राजस्थान के चुरू में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की है.

सहारा समय लाइव ने भी चुरू हादसे की अपनी रिपोर्ट में इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया. इसी तस्वीर के साथ शेयर किए गए अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें.
राजस्थान के चुरू में क्रैश हुए एयरफोर्स के जगुआर विमान से जुड़ी जानकारी सर्च करने पर हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट में वायरल तस्वीर जैसा कोई दृश्य नहीं मिला. वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमें जून 2015 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यही तस्वीर मौजूद थी.
द टेलीग्राफ ऑनलाइन में 4 जून 2015 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 3 जून 2015 को ओडिशा के बारीपदा में एक एडवांस्ड ट्रेनर जेट एक रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया था. यह जेट कलाईकुंडा एयरबेस से उड़ा था और करीब 35 मिनट तक उड़ान भरते हुए लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय की थी. इस दौरान बीच हवा में तकनीकी ख़राब आ गई, जिससे यह विमान क्रैश हो गया. विमान की पहचान हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर के रूप में हुई थी. हादसे से पहले दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे, हालांकि उन्हें कुछ चोटें आई थीं.

हमें यही तस्वीर जून 2015 की द हिंदू, इंडिया टीवी न्यूज़ और संवाद समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली.
फ़ोटो स्टॉक वेबसाइट गेट्टी इमेजेज़ पर भी ऐसी ही एक तस्वीर मौजूद है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि 3 जून 2015 को ओडिशा के मयूरभंज जिले के कुडुरासाही गांव में एक धान के खेत में इंडियन एयरफोर्स का एडवांस ट्रेनर एयरक्राफ्ट (A 3492) क्रैश हो गया था. यह जगह भुवनेश्वर से करीब 365 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. विमान ने पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरबेस से उड़ान भरी थी और लगभग 35 मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया. हालांकि, क्रैश से कुछ मिनट पहले ही दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे.
पढ़ें- क्या देवरिया के मुहर्रम जुलूस में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के लगे नारे?
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि 2015 में ओडिशा में क्रैश हुए एयरफोर्स विमान की एक पुरानी तस्वीर को हालिया चुरू विमान हादसे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
Sources
The Telegraph Online report, June 4, 2015
The Hindu report, June 4, 2015
India TV News report, June 3, 2015
Sambad English report, June 3, 2015
Getty Images
Times of India report, July 9, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025