ईरान-इज़राइल संघर्ष के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि ईरानी नागरिक पाकिस्तान में शरण लेने के लिए देश छोड़ रहे हैं. इस वीडियो को ईरान-पाकिस्तान के तफ़्तान बॉर्डर का बताया जा रहा है.
वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों को, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, बॉर्डर का गेट खुलते ही अंदर दाखिल होते देखा जा सकता है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो ताफ्तान बॉर्डर का ज़रूर है, लेकिन हालिया नहीं है. यह वीडियो कम से कम 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका मौजूदा ईरान-इज़राइल संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है.
एक एक्स यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दृश्य पाकिस्तान और ईरान का तफ़्तान बॉर्डर का है. जहां कई सौ ईरानी नागरिक इज़राइल के खौफ से पाकिस्तान के बार्डर पर शरण लेने के लिए दो दिन से खड़े थे. पाकिस्तान ने उन्हें शरण देने के लिए गेट खोला तो संख्या हजारों में पहुंच गई..”

ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट्स के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
Fact Check/ Verification
वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले हमने मीडिया रिपोर्ट्स को चेक किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें कहा गया हो कि ईरान-इज़राइल संघर्ष के बीच वहां के नागरिक पाकिस्तान में शरण लेने के लिए तफ़्तान बॉर्डर से पाकिस्तान में घुस रहे हैं. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ईरानियों के तेहरान छोड़ने की ख़बरें ज़रूर आई हैं.
साथ ही, एसोसिएटेड प्रेस और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ईरान में फंसे पाकिस्तानी नागरिक तफ़्तान बॉर्डर के रास्ते अपने देश लौट रहे हैं. इन रिपोर्ट्स में मौजूद दृश्य वायरल वीडियो से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते हैं.
वायरल वीडियो कब का है?
हमने वायरल वीडियो के एक की-फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो यह वीडियो 10 अगस्त 2024 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला. इससे साफ़ है कि यह वीडियो मौजूदा ईरान-इज़राइल संघर्ष से पहले का है. पोस्ट के मुताबिक़, वीडियो में पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर कर्बला जाने वाले ज़ायरीन का स्वागत हो रहा था.

खोजने पर हमें 2023 का एक यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो भी मिला. इसके अलावा, 30 अगस्त, 2023 को एक एक्स यूज़र ने भी यही वीडियो पोस्ट किया था और तफ़्तान बॉर्डर पर अरबईन ज़ायरीनों के लिए अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था.
क्या यह ईरानी हमले में नष्ट हुए इजरायली पॉवर प्लांट का वीडियो है?

हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा सके कि असल में यह कब का वीडियो है, लेकिन अब तक की जांच से यह ज़रूर स्पष्ट हो जाता है कि यह कम से कम 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.
नीचे हमने वायरल वीडियो और 2023 के वीडियो के शुरुआती दृश्यों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से समानताएं देखी जा सकती हैं. स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं है.

ईरान प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 2023 में करीब 10,000 से ज़्यादा पाकिस्तानी ज़ायरीन तफ़्तान सीमा से होकर अरबईन के लिए गए थे.
दरअसल, मुहर्रम और अरबईन जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान तफ़्तान बॉर्डर का महत्व बढ़ जाता है. इस समय पाकिस्तानी ज़ायरीन इराक के कर्बला में इमाम हुसैन की दरगाह पर श्रद्धांजलि देने के लिए इसी मार्ग से गुज़रते हैं. तफ़्तान बॉर्डर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चगई ज़िले में है और यह ईरान के साथ सीमा पार करने का एक रास्ता है.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 2023 से मौजूद है और इसका ईरान-इज़राइल के बीच जारी मौजूदा संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.
Sources
Youtube video- Hum Ali Walay
X Post – Rizvi
Youtube Shorts- Fahim Jafri
Iran Press
Tehran Times