Fact Check
क्या यह ईरानी हमले में नष्ट हुए इजरायली पॉवर प्लांट का वीडियो है? जानें सच
Claim
यह ईरानी हमले में नष्ट हुए इजरायली पॉवर प्लांट का दृश्य है.
Fact
नहीं, वीडियो यमन का है.
सोशल मीडिया पर एक प्लांट में लगी आग का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह ईरानी हमले में नष्ट हुए इजरायली पॉवर प्लांट का दृश्य है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में दिख रहा दृश्य यमन की राजधानी सना के एक पॉवर प्लांट का है, जिसपर इजरायल की तरफ से एयरस्ट्राइक किया गया था.
इजरायल और ईरान के बीच बीते छह दिनों से संघर्ष जारी है. 13 जून को इजरायल ने ईरान के खिलाफ “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के तहत हमला किया था. इसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तेल-अवीव के कई इलाकों को निशाना बनाया. इजरायल की तरफ से किए गए हमले में ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिक और मिलिट्री कमांडर मारे गए हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर ईरान को लेकर कई पोस्ट किए और एक पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि हमें अच्छी तरह पता है कि तथाकथित ‘सुप्रीम लीडर’ कहां छिपे हुए हैं. वह एक आसान निशाना हैं, लेकिन फ़िलहाल वहां सुरक्षित हैं.
वायरल वीडियो करीब 11 सेकेंड का है, जिसमें एक प्लांट में आग लगी हुई और उससे काला धुंआ उठता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “इजरायली पॉवर प्लांट”.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ईरान-इजराइल युद्ध में इजरायल पावर प्लांट नष्ट होने के बाद. खुद इजराइल की तरफ से भीषण जंग लड़ने की घोषणा करने के मूड में है!”

Fact Check/Verification
ईरानी हमले में नष्ट हुए इजरायली पॉवर प्लांट का दृश्य बताकर वायरल हुए वीडियो की पड़ताल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यमन के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 7 मई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे यमन की राजधानी सना के पॉवर प्लांट का बताया गया था.

इसी दौरान हमें एक यमन न्यूज एजेंसी और मिडिल ईस्ट आई की वेबसाइट पर 6 मई 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. इस दोनों रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायली सेना ने 6 मई 2025 को यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में एयरस्ट्राइक किया था. इसमें सना के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, धहबन पॉवर प्लांट, हजीज पॉवर प्लांट और एएसआर इलेक्ट्रिसिटी स्टेशन को निशाना बनाया गया था.

चूंकि, वायरल वीडियो किसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट में मौजूद नहीं था, इसलिए हमने उक्त जगह की पड़ताल के लिए गूगल मैप्स पर धह्बन पॉवर प्लांट और हजीज पॉवर प्लांट का सेटेलाइट व्यू देखा. इस दौरान हमने पाया कि वीडियो में दिख रहे दृश्य गूगल मैप्स पर मौजूद हजीज पॉवर प्लांट के सेटेलाइट व्यू से पूरी तरह मेल खाते हैं.

हालांकि जांच के दौरान हमें कुछ अन्य न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यमन के हूती विद्रोहियों ने 2024-2025 में ही कई बार यह दावा किया था कि इजरायली फाइटर जेट्स ने सना के दक्षिण क्षेत्र में मौजूद हजीज पॉवर प्लांट को निशाना बनाया था.

हमने अपनी रिपोर्ट में वीडियो के असल तारीख का पता लगाने के लिए यमन के कुछ पत्रकारों से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि ईरानी हमले में नष्ट हुए इजरायली पॉवर प्लांट का बताकर वायरल हो रहा यह वीडियो असल में यमन की राजधानी सना का है.
Our Sources
Video uploaded by an Instagram account on 7th May 2025
Visuals available on google maps satellite view
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z