Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
मुंबई स्थित शिवसेना भवन पर अब बाला साहब ठाकरे की जगह सोनिया गांधी की फोटो लगी है। बस ! अब यही देखना बाकी रह गया था।
पड़ताल:
सोशल मीडिया में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर खूब चर्चा हो रही है। महाविकासआघाडी सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने हैं। एक जमाना था जब बालासाहेब ठाकरे कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते थे। लेकिन अब उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। इसके बाद सोशल मीडिया में शिवसेना की काफी आलोचना हो रही है।
इन सब के बीच शिवसेना भवन की एक फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। जिसमें भवन से बालासाहेब ठाकरे की फोटो हटाकर सोनिया गांधी की फोटो लगाई गई है।
हमनें वायरल फोटो को लेकर पड़ताल शुरू की। इसके लिए हमनें गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से खोज की तो शिवसेना भवन के फोटो को लेकर कई रिजल्ट सामने आए लेकिन इनमें कहीं पर भी शिवसेना भवन पर सोनिया गांधी की फोटो नजर नहीं आई।
सोनिया गांधी की फोटो हाल में शिवसेना भवन पर लगी थी या नहीं इसको को लेकर जांच को आगे बढ़ाया तो जलगांव शिवसेना की वेबसाईट पर हमें शिवसेना भवन की फोटो दिखाई दी लेकिन इसमें भवन पर बालासाहब ठाकरे की फोटो लगी हुई है।
वही हमें उद्धव ठाकरे द्वारा 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उस दिन का एक यूजर्स का ट्विट मिला। इस ट्विट में शिवसेना भवन की तस्वीर शेयर लिखा गया है कि शिवसेना भवन के पास दिन भर ट्रैफिक में फंसना पडा। #oath #Mumbai”
What a day to be stuck in traffic near Shiv Sena Bhavan! #UddhavThackarey #oath #Mumbai pic.twitter.com/XgJBur59N2
— Radhika Bajaj (@radhikabajaj) November 28, 2019
इस ट्वीट में साफ दिख रहा है कि शिवसेना भवन पर बालासाहब ठाकरे की ही तस्वीर लगी हुई है न कि सोनिया गांधी की।
इससे साफ होता है शिवसेना भवन पर बालासाहेब ठाकरे की फोटो हटाकर सोनिया गांधी की फोटो लगाई नहीं गई है। शिवसेना भवन की फोटो को एडिट कर किसी ने भ्रामकता फैलाई है।
Tools Used:
RESULT- FAKE PHOTO
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)