Friday, March 14, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या राजस्थान में हो रही है ऑक्सीजन की बर्बादी? करीब एक साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हो रहा है वायरल

Written By Pragya Shukla
May 17, 2021
banner_image

कोरोना की दूसरी लहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते हजारों की संख्या में लोग असमय ही काल के गाल में समा गए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब कई राज्यों में हालात थोड़े सुधर रहे हैं। लेकिन अभी भी ऑक्सीजन/बेड सहित दवाओं की काफी किल्लत है। सिर्फ गोवा में ही बीते 5 दिनों में ऑक्सीजन की कमी के कारण 83 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक ट्रक से ढेर सारी गैस निकलती हुई नजर आ रही है।

इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के जयपुर का है, जहां पर ऑक्सीजन की बर्बादी की जा रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा जा रहा है, ‘आज पूरे देश में जनता ऑक्सीजन के बिना मर रही है और यह कांग्रेस शासित राज्य मोदी सरकार से ऑक्सीजन की जरूरत से ज्यादा डिमांड करके मंगवा रहे हैं। लेकिन अब जब उनके पास स्टोर करने की कोई जगह नहीं है, तो टैंकर खाली करने का नया तरीका ढूंढ लिया है, ये वीडियो राजस्थान के जयपुर का है।’ 

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

https://twitter.com/DevendraBarve10/status/1394172125024456706
https://twitter.com/jagat_darak/status/1393236351475077132

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदला। फिर एक कीफ्रेम की सहायता से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट Hindustan Live पर मिली। जिसे 25 जुलाई 2020 को प्रकाशित किया गया था। 

इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने की ये घटना जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में राधा स्वामी सत्संग स्थल के पास की है। जहां पर सड़क हादसा होने के कारण टैंकर से अमोनिया गैस निकलने लगी थी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से पानी का छिडक़ाव कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया था। बताते चलें कि टैंकर में तकरीबन 13 टन से ज्यादा गैस भरी हुई थी। दरअसल टैंकर कम ऊंचाई वाली पुलिया के नीचे से गुजर रहा था। इस कारण हादसा हो गया। Dainik Bhaskar और पत्रिका न्यूज ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट Zee News के यूट्यूब चैनल पर मिली। जिसे 24 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक ये टैंकर टोंक रोड से अंदर की ओर जा रहा था। लेकिन प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास से गुजरते वक्त छत छोटी होने के कारण टैंकर छत से टकरा गया और ये हादसा हो गया। फिर टैंकर में भरी हुई अमोनिया गैस तेजी से बाहर निकलने लगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए पुलिस को कुल 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा था।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि, जुलाई 2020 का है। गैस टैंकर से निकलने वाली गैस ऑक्सीजन नहीं बल्कि अमोनिया है।

Read More : क्या हालिया दिनों की है गंगा में बहते शवों की यह वायरल तस्वीर?

Result: False

Claim Review: राजस्थान में हो रही है ऑक्सीजन की बर्बादी।
Claimed By: Viral Social Media Post
Fact Check: False

Our Sources

Youtube –https://www.youtube.com/watch?v=a8fTTODmNJ0

Patrika https://www.patrika.com/jaipur-news/ammonia-gas-tanker-leak-in-shivdaspura-jaipur-6292856/

Danik Bhaskar – https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/ammonia-filled-tanker-roof-collides-with-culvert-gas-leaks-127549741.html

Hindustan Live –https://www.livehindustan.com/videos/national/tanker-roof-collides-with-culvert-ammonia-gas-leaks-1-3374454


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,430

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।