Fact Check
वायरल वीडियो में दिवाली नहीं मना रही हैं आईएएस टीना डाबी, यहां पढ़ें पूरा सच

Claim
DNA, Hindustan, Dainik Bhaskar समेत कई मीडिया संस्थानों समेत सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दिवाली पर पटाखे जलाते समय आईएएस टीना डाबी घायल होने से बाल-बाल बची.
Fact
दिवाली पर पटाखे जलाते वक्त आईएएस टीना डाबी के घायल होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को ‘टीना डाबी’ कीवर्ड के साथ गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Zee News द्वारा 8 अक्टूबर, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जिसे संस्था ने जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम का बताया है.

उपरोक्त लेख की सहायता से हमने ‘जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी तीर चलाकर रावण दहन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. हमें दैनिक भास्कर द्वारा 5 अक्टूबर, 2022 तथा नवभारत टाइम्स द्वारा 6 अक्टूबर, 2022 को प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमें वायरल वीडियो को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान बाण चलाते वक्त चिंगारी निकलने का बताया गया है.

राजस्थान तक द्वारा 6 अक्टूबर, 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो को रावण दहन कार्यक्रम का बताया गया है.
Taneraw singh नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित वीडियो में उक्त कार्यक्रम के कुछ और दृश्य मौजूद हैं. टीना डाबी के दिवाली मनाने का वीडियो यहां देखा जा सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिवाली पर पटाखे जलाते वक्त आईएएस टीना डाबी के घायल होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम का है.
Result: Partly False
Our Sources
Media reports
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in