शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024

होमFact Checkबुलंदशहर के जामा मस्जिद की 5 साल पुरानी तस्वीर, भ्रामक दावे के...

बुलंदशहर के जामा मस्जिद की 5 साल पुरानी तस्वीर, भ्रामक दावे के साथ वायरल है

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कल आई आंधी में जामा मस्जिद के गुंबद का एक हिस्सा गिर गया। कहा ये भी जा रहा कि गुंबद के एक हिस्से का इस तरह से गिरना महज संयोग नहीं है, ये महादेव का स्पष्ट संकेत है।  

जामा मस्जिद के गुंबद का एक हिस्सा गिर गया
Courtsey: Facebook/Ajay Matur

ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वायरल तस्वीर को शेयर किया है।

बीते सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे काफी लंबा जाम लगा रहा। वहीं, इस दौरान कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में बारिश से काफी तगड़ा जलजमाव हो गया और वहां एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बतौर रिपोर्ट, दिल्ली स्थित जामा मस्जिद इलाके में भी आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ है। जहां एक ओर कई पेड़ गिर गए, तो वहीं जामा मस्जिद का गुंबद भी क्षतिग्रस्त हो गया है। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कल आई आंधी में जामा मस्जिद के गुंबद का एक हिस्सा गिर गया। 

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर को ‘मस्जिद गुंबद गिरा’ कीवर्ड डालकर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें DK Shrivastava नामक एक फेसबुक यूजर द्वारा 21 अक्टूबर 2017 को किया गया एक फेसबुक पोस्ट प्राप्त हुआ। पोस्ट के अनुसार, ‘दिवाली के दिन बुलंदशहर में जामा मस्जिद का गिरा गुंबद, मौत के साथ-साथ दर्जनों घायल।’ फेसबुक पोस्ट में वही तस्वीर अपलोड की गई है, जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल है। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर पांच साल पुरानी है। 

तस्वीर के बारे में अधिक जानने के लिए ‘बुलंदशहर जामा मस्जिद’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। हमें ‘न्यूज18’ द्वारा 24 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के बुलन्दशहर के ऊपरकोट स्थित जामा मस्ज़िद की मीनार गिरने के बाद आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी दहशत में आ गए थे। रिपोर्ट में जो वीडियो दिख रहा है, उसमें सोशल मीडिया पर वायरल मस्जिद के गुंबद की तस्वीर को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। 

Courtsey: News18

इस घटना के बारे में ‘वन इंडिया’ ने भी 21 अक्टूबर, 2017 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बुलंदशहर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद के तीन गुंबदों में से एक गुम्बद दोपहर को गिर गया। इस दौरान तीन मासूम बच्चे और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नालियों का पानी मस्जिद की दीवार को अपनी चपेट में लिए हुए था, जिससे दीवार कमजोर हो गई थी। दोपहर 3 बजे नमाज के समय मस्जिद की दीवार और गुंबद आचानक से गिर पड़ी।’

बता दें, बीते दिनों राजधानी दिल्ली में आई आंधी के कारण एतिहासिक जामा मस्जिद के गुंबद को भी नुकसान पहुंचा है। जामा मस्जिद के तीन गुंबदों में सबसे बड़े, बीच वाले गुंबद के ऊपर लगी पीतल की धातु टूट कर नीचे गिर गई। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि मस्जिद की एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिर गया, जिस कारण दो लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: मेजर विभूति शंकर की शहादत की पुरानी तस्वीर, भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि बुलंदशहर में जामा मस्जिद के गुम्बद की पांच साल पुरानी तस्वीर, भ्रामक दावे के साथ वायरल है।

Result: False Context/Missing Context

Our Sources

Facebook Post DK Shrivastava on October 21,2017

Report Published at News 18 on October 24, 2017

Report Published at One India on October 21, 2017

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular