Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आज एक शख्स ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर फायरिंग की जिसमें एक छात्र घायल हुआ है। इस ख़बर को Republic TV ने यह कहकर चलाया कि जामिया प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए हैं।
अर्णब गोस्वामी द्वारा संचालित Republic TV द्वारा ये ख़बर चलाए जाने के बाद ट्विटर पर चैनल की आलोचना की गई।
I am fuming from inside right now. @republic how dare you!! @ArnabGoswamiRtv do you have even a shred of shame left???
How fucking dare you try to manipulate the situation!! pic.twitter.com/hSc3xg4EPJ— Shashant Shekhar (@shashantshekhar) January 30, 2020
हमने शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट का वीडियो ढूंढने की कोशिश की और हमें YouTube पर रिपब्लिक टीवी के आधिकारिक चैनल पर ये वीडियो मिला जिसमें देखा जा सकता है कि चैनल ने खबर दिखाने के दौरान जो स्लग चलाए उनमें से एक था ‘Jamia Protestors Turns Violent’ (जामिया प्रदर्शनकारी हुए हिंसक)। इस स्लग के साथ नीचे उस शख्स का वीडियो चलाया गया जिसने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी।
जबकि जानकारी के मुताबिक अपना नाम ‘रामभक्त गोपाल’ बताने वाला ये शख्स प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला करने के इरादे से आया था।
गोपाल अपने फेसबुक प्रोफाइल (हालांकि यह वैरिफाइड अकाउंट नहीं है) से लगातार घटनास्थल (जामिया) से लाइव जा रहा था। उसके द्वारा किए गए कई पोस्ट बताते हैं कि वो वहां कुछ करने के इरादे से गया था। ऐसा कुछ करने का अंदेशा वो पिछले कई दिनों से दे रहा था।
ये स्क्रिनशॉट गोपाल के फेसबुक प्रोफाइल के हैं, ये अकाउंट अब सस्पेंड कर दिया गया है
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने गोपाल को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गोपाल नोएडा से सटे जेवर इलाके का रहने वाला है।
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)