रविवार, जनवरी 5, 2025
रविवार, जनवरी 5, 2025

HomeFact Checkजम्मू में निकाले गए गुड फ्राइडे जुलूस का पुराना वीडियो पंजाब का...

जम्मू में निकाले गए गुड फ्राइडे जुलूस का पुराना वीडियो पंजाब का बताकर वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
पंजाब में ईसाई धर्मावलम्बियों द्वारा निकाले गए जुलूस का वीडियो.

Fact
वीडियो जम्मू में पिछले साल मार्च महीने में गुड फ्राइडे को लेकर निकाले गए जुलूस का है.

सोशल मीडिया पर एक जुलूस का वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स क्रूस ढोता नजर आ रहा है और इस दौरान कुछ लोग उसपर कोड़े बरसा रहे हैं. इस वीडियो को पंजाब में ईसाई धर्मावलम्बियों द्वारा निकाले गए जुलूस का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो 46 सेकेंड का है, जिसमें यीशू मसीह का रूप धारण किए हुए एक शख्स क्रूस अपने कंधे पर रखकर उसे ढोता नजर आ रहा है. इस दौरान उसके पीछे चल रहे लोग उसपर कोड़े बरसाते नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में भीड़ हाथ में तख्तियां लेकर चलती हुई नजर आ रही है, जिसमें यीशू मसीह से जुड़े विचार लिखे हुए हैं.

इस वीडियो को पंजाब में बढ़ रहे धर्मांतरण से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ सालों में पंजाब के पाकिस्तानी सीमा से लगते तरनतारन, गुरदासपुर और बटाला जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों ने सिख धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया है. इस धर्मांतरण के कारण पिछले कुछ सालों में सिख समुदाय और ईसाई समुदाय के बीच कई मौकों पर टकराव देखने को भी मिला है.

इस वीडियो को पंजाब का बताकर X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “पता नही पंजाब कहाँ जाकर रुकेगा? कभी पंजाब देश का एक आदर्श राज्य था और आज? जिस राज्य में लगातार दस साल सोनिया का कांग्रेसी शासन रह जाए वहां पर ईसाई धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जाता हैं. चन्नी और अरमिंदर ने पंजाब को कहाँ पहुंचा दिया”.

पंजाब

Courtesy: X/MYogiDevnath

Fact Check/Verification

पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें सड़क किनारे एक दुकान पर अंग्रेजी में “Ghulam Rasool & sons” लिखा हुआ दिखाई दिया.

हमने उक्त दुकान को गूगल मैप्स पर ढूंढा तो यह जम्मू-कश्मीर के जम्मू में ओल्ड हेरिटेज सिटी में दिखाई दिया. इस दौरान वीडियो में दिख रही सड़क के दृश्य गूगल मैप्स पर मौजूद दृश्य से मेल खा रहे थे.

हमारी अभी तक की जांच से यह तो लगभग स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं, बल्कि जम्मू का है. इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें आउटलुक की वेबसाइट पर 29 मार्च 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. 

इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे और इसे जम्मू में गुड फ्राइडे और ईस्टर के मौके पर ईसाई धर्मावलम्बियों द्वारा निकाले गए जुलूस का बताया गया था.

इसी दौरान हमें जम्मू कश्मीर के स्थानीय न्यूज पोर्टल Daily Excelsior की वेबसाइट पर भी 28 मार्च 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि 27 मार्च को जम्मू-कश्मीर जॉइंट चर्चेज फ़ेलोशिप ने गुड फ्राइडे और ईस्टर के मौके पर एक जुलूस निकाला था. इस दौरान यीशु मसीह के क्रूस ले जाने और रोमन सैनिकों द्वारा पीटे जाने के दृश्य भी दिखाए गए थे.

पड़ताल के दौरान हमें एक अन्य यूट्यूब पोर्टल से भी 27 मार्च 2024 को अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य मिले. इस वीडियो में मौजूद डिस्क्रिप्शन में भी इसे जम्मू में गुड फ्राइडे के अवसर पर निकाले गए जुलूस का बताया गया था.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं, बल्कि जम्मू में गुड फ्राइडे पर निकाले गए जुलूस का है और करीब 9 महीने पुराना है.

Result: Missing Context

Our Sources
Image Available on google maps
Article published by outlook on 29th March 2024
Article published by daily excelsior on 28th March 2024
Youtube video by News JK on 27th March 2024

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular