Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले का हालिया वीडियो.
यह साल 2022 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के सीबी में हुए जाफर ट्रेन पर अटैक का वीडियो है.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बीते मंगलवार को ट्रेन हाईजैक होने के बाद सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे इस दावे से शेयर किया गया है कि यह पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले का हालिया वीडियो है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो हालिया नहीं, बल्कि साल 2022 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के सीबी में हुए जाफर ट्रेन पर अटैक का वीडियो है.
बीते मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमला किया और चार सौ से ज्यादा यात्रियों से भरी ट्रेन को कब्जे में ले लिया. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने अबतक 104 यात्रियों को बचाने का दावा किया है.
वायरल वीडियो करीब 59 सेकेंड का है, जिसमें एक ट्रेन रेलवे ट्रैक से गुजर रही होती है और तभी उसमें धमाका होता है. इस दौरान ट्रेन के इंजन और उसके पीछे के कई डिब्बों में आग लग जाती है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “पाकिस्तान में बलूचों ने जफर की एक्सप्रेस का धुआँ धुआँ उड़ा दिया है”.
यह वीडियो वायरल दावे वाले कैप्शन से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले के दावे से वायरल हुए इस वीडियो को हमने ध्यानपूर्वक देखा, तो हमें बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का लोगो दिखाई दिया. इससे यह जाहिर हो रहा था कि यह वीडियो बीएलए की तरफ से ही जारी किया गया है.
इसके बाद हमने बीएलए के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया. इस दौरान हमने पाया कि यह संगठन सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और X पर आधिकारिक तौर पर मौजूद नहीं है, बल्कि यह टेलीग्राम और कनाडाई सोशल मीडिया प्लेटफार्म रम्बल पर एक्टिव है.
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से टेलीग्राम सर्च किया तो हमें बीएलए से जुड़े एक टेलीग्राम अकाउंट पर 21 जनवरी 2022 को पोस्ट की गई प्रेस रिलीज मिली. यह प्रेस रिलीज बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयांद बलोच की तरफ से 18 जनवरी 2022 को जारी की गई थी.
इस प्रेस रिलीज में बलूच लिबरेशन आर्मी ने 18 जनवरी, 2022 को क्वेटा की तरफ से पंजाब जा रही जाफर एक्सप्रेस पर सीबी के पास मश्कफ़ इलाके में हुए आईईडी हमले की जिम्मेदारी ली थी. प्रेस रिलीजी में सबसे नीचे बीएलए के ऑफिशियल मीडिया सेल हक्काल का नाम भी लिखा हुआ था.
ऊपर मिले टेलीग्राम को खंगालने पर हमने पाया कि यह प्रेस रिलीज भी हक्काल के टेलीग्राम अकाउंट से ही इस ग्रुप पर फॉरवर्ड किया गया था. हालांकि, वर्तमान में यह अकाउंट पहुंच में नहीं है.
इसके बाद हमने हक्काल ट्रेन अटैक जैसे कीवर्ड की मदद से गूगल और वेब आर्काइव पर सर्च किया, तो पाया कि हक्काल मीडिया की तरफ से कई वीडियो और तस्वीरें वेब आर्काइव पर अपलोड की गई है. इनमें बीते मंगलवार को ट्रेन पर हुए अटैक और यात्रियों को बंधक बनाए जाने के वीडियो भी मौजूद हैं.
खोजने पर हमें हक्काल की तरफ से वेब आर्काइव पर 14 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला, जिसमें बीएलए की तरफ से 2022 में किए गए कुछ अटैक के दृश्य मौजूद थे.
करीब 10 मिनट के इस वीडियो में हमें 5 मिनट 48 सेकेंड से ट्रेन पर हुए अटैक का वह वीडियो भी मिला, जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो शुरू होने से पहले हमले की जगह, तारीख और समय के तौर पर क्रमशः मश्कफ़ सीबी, 18 जनवरी 2022 और 2:30 दोपहर लिखा हुआ था. इसके अलावा, वीडियो में बीएलए का वह लोगो भी मौजूद था, जो वायरल वीडियो में भी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद ट्रेन का इंजन बोगी से पूरी तरह अलग हो जाता है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो, साल 2022 का है.
Our Sources
Press Release Available on BLA media Telegram account
Videos Uploaded by BLA media wing on Web archive
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
April 17, 2025
Vasudha Beri
April 17, 2025
Runjay Kumar
April 16, 2025