Fact Check
Fact Check: मीडिया के सामने रोते दिख रहे पप्पू यादव का पांच साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की जनता ने पिटाई कर दी है.

Fact
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की जनता द्वारा पिटाई के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इस पर ABP News का लोगो लगा हुआ है. वीडियो में मौजूद दृश्यों की सहायता से ‘पप्पू यादव की पिटाई फफक कर रोए ABP News मास्टर स्ट्रोक’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो साल 2018 का है.

ABP News द्वारा 6 सितंबर, 2018 को प्रकाशित वीडियो के अनुसार, एससी/एसटी एक्ट में संसोधन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव पर हमला कर दिया गया था. पप्पू यादव मीडिया से बात करते हुए इसी घटना का विवरण बता रहे थे.
इसके अतिरिक्त, हमें यही क्लिप News24, News Tak तथा Zee Bihar Jharkhand द्वारा प्रकाशित वीडियोज में भी प्राप्त हुई.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की जनता द्वारा पिटाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो करीब 5 साल पुराना है।
Result: Missing Context
Our Sources
Video published by ABP News on 6 September, 2018
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z