Fact Check
फैक्ट चेक: पूर्णिया में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर तेजस्वी ने पप्पू यादव पर कसा तंज? जानें सच
Claim
पूर्णिया में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर कसा तंज।
Fact
वायरल दावा भ्रामक है। वीडियो में तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और पीएम मोदी की आलोचना कर रहे थे।
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि पूर्णिया में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर तेजस्वी ने पप्पू यादव पर कसा तंज। गौरतलब है कि बीते 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। उनकी इस जनसभा में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी मंच से अपनी बात रखते हुए दिखाई दिए।
मंच पर पीएम मोदी और सांसद पप्पू यादव की बातचीत ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। कार्यक्रम में मंच से पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ भी की, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना नेता बताया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “पीएम मोदी के साथ वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर कसा तंज।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स को यहां और यहां देखें।

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर ढूंढा। इस दौरान हमें ANI के फेसबुक पेज पर 16 सितंबर को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “वो उस रैली मे कह रहे थे अब भाजपा के साथ नहीं” Tejashwi Yadav का CM Nitish पर सीधा हमला।” इस वीडियो में 2 मिनट 10 सेकंड से वायरल वीडियो को देखा और सुना जा सकता है। वीडियो में पत्रकार द्वारा नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर तेजस्वी यादव अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि ‘उसी पूर्णिया में हमारे साथ भी साझा रैली की गई थी, जब अमित शाह जी का रैली हुआ था। उसके बाद जो कल बातें कह रहे हैं, वही बात वे उस रैली में हमारे साथ भी बैठकर कर रहे थे कि अब भाजपा के साथ नहीं जायेंगे, अब उनको ले कौन रहा है।” वीडियो में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर भी जुबानी हमला किया था। इस पूरे वीडियो में उन्होंने पप्पू यादव को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
पढ़ें- बीजेपी को ‘जुमला पार्टी’ बताते नीतीश कुमार का 10 साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें ANI भारत के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिल गया। इस वीडियो में भी ANI के पत्रकार ने तेजस्वी से नीतीश कुमार पर सवाल पूछा था। सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी की आलोचना की थी।
पड़ताल के दौरान हमें कई मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित खबरें मिलीं, जिनमें बताया गया है कि 16 सितंबर से तेजस्वी यादव ने राज्य में ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत जहानाबाद से शुरू की है। यह यात्रा 20 सितंबर को वैशाली में संपन्न होगी। इसके अलावा, हमें तेजस्वी यादव द्वारा पप्पू यादव की आलोचना किए जाने संबंधित कोई हालिया रिपोर्ट नहीं मिली।
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार पर हमलावर तेजस्वी यादव का वीडियो पप्पू यादव पर तंज कसने का बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। समाचार एजेंसी ANI को दिए गए इस इंटरव्यू में तेजस्वी ने पप्पू यादव को लेकर बयान नहीं दिया था।
Sources
Fb Post ANI On September 16, 2025
YouTube Video ANI Bharat On September 16, 2025
Report IBC 24 On September 16, 2025