Fact Check
फैक्ट चेक: क्या पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सांसद पप्पू यादव ने गाया राम भजन? जानें, वायरल दावे का सच
Claim
पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद सांसद पप्पू यादव भगवा कपड़ा पहनकर राम भजन गा रहे हैं।
Fact
यह दावा भ्रामक है। पप्पू यादव का यह वीडियो करीब 5 महीने पुराना है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद सांसद पप्पू यादव ने भगवा कपड़ा पहनकर गाया राम भजन।
बीते 15 सितंबर को पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री सहित एनडीए के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे। इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मंच पर पीएम के नजदीक पहुंचे और उनसे बातचीत करने लगे। इस दौरान पीएम मोदी भी उनकी बातों को सुनकर मुस्कुराने लगे। इस मंच से अपने भाषण में पप्पू यादव ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ़ भी की थी। वायरल वीडियो 31 सेकेंड का है, जिसमें भीड़ के बीच कार पर सवार सांसद पप्पू यादव राम भजन गाते हुए देखे जा सकते हैं।
एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है, “मात्र कुछ सेकेंड मंच पर मोदी जी ने पप्पू यादव के कान में ऐसा क्या कह दिया कि जो व्यक्ति हफ्ते भर पहले राहुल गांधी ने मंच से सलाम वालेकुम, जय भीम, का नारा लगाया था लेकिन नमस्ते ,जय श्री राम बोलने से हमेशा बचता रहा, आज भगवा मय हो कर प्रभु राम के भजन गा रहा है।” वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। फेसबुक पर भी यह वीडियो इस तरह के दावे के साथ काफी वायरल है। पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखें।

Fact Check/Verification
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पप्पू यादव द्वारा भगवा कपड़ा पहनकर भजन गाने के वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर ढूंढा। इस दौरान हमें पप्पू यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 अप्रैल 2025 को अपलोड किए गए दो वीडियो मिले। ये वही वीडियो है, जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में भीड़ के बीच पप्पू यादव राम भजन गाते हुए देखे जा सकते हैं। एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “तमन्ना बस यही है कि पूर्णिया विकसित लोकसभा क्षेत्र बने। तम्मना ये भी है कि हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट हो।” दूसरे पोस्ट में लिखा है, “ऐसा चरित्र हम लोगों का हो जाये कि पूरी दुनिया में राम राज आ जाए।” इस पोस्ट में रामनवमी हैसटैग भी जोड़ा गया है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह वीडियो करीब 5 महीने पुराना है।

पड़ताल के दौरान हमें पप्पू यादव के फेसबुक अकाउंट पर भी 7 अप्रैल को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। इस वीडियो में भी वह भगवा कपड़ों में भीड़ के बीच राम भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पढ़ें- पूर्णिया में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर तेजस्वी ने पप्पू यादव पर कसा तंज?

संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें भारत टीवी 24 नामक एक यूट्यूब चैनल पर 8 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि रामनवमी पर पूर्णिया में निकली शोभा यात्रा के दौरान सांसद पप्पू यादव ने लोगों के साथ राम भजन गाया।
खोजने पर हमें जनता टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी 9 अप्रैल 2025 को अपलोड हुआ यह वीडियो मिला। यहां भी बताया गया है कि रामनवमी के अवसर पर शहर में निकली शोभा यात्रा के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राम भजन गाया था।
राम भजन गाते पप्पू यादव के इस वीडियो पर अप्रैल 2025 में प्रकाशित कई खबरें मिलीं। इन खबरों में बताया गया है कि यह वीडियो राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का है, जहां भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच सांसद पप्पू यादव ने राम भजन गाया था।
Conclusion
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल दावा भ्रामक है। राम भजन गाते पप्पू यादव का यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि करीब 5 महीने पुराना है।
Sources
Instagram Post By @pappuyadavjapl Dated April 7, 2025
YouTube Video By Bharat TV 24, Dated April 8, 2025
Facebook Post By @rajeshranjanpappuyadav, Dated April 7, 2025
YouTube Video By Punjab Kesari Bihar, Dated April 8, 2025
YouTube Video By @jantatvnews Dated April 9, 2025