Authors
Claim
कथावाचक जया किशोरी की यह तस्वीर उनके मॉडलिंग के दौर की है.
Fact
वायरल तस्वीर एआई जेनरेटेड है.
सोशल मीडिया पर कथावाचक जया किशोरी की एक तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि यह उनके मॉडलिंग के दौर की फोटो है. हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एआई जेनरेटेड है और इस तरह की कोई तस्वीर जया किशोरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उपलब्ध नहीं है.
वायरल तस्वीर में जया किशोरी कथित तौर पर लाल रंग के कपड़े पहनी हुई हैं और इस तस्वीर को फिल्म क्रिटिक केआरके ने अपने X अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, ”ये उस वक़्त का photo है जब madam फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर madam को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है.”
इसके अलावा यह तस्वीर इसी तरह के दावों से फेसबुक पर भी वायरल है.
Fact Check/Verification
पड़ताल के दौरान वायरल तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें बायां हाथ और उसकी उंगलियां बड़ी अटपटी दिखीं. इसलिए हमने उक्त तस्वीर को जया किशोरी के सोशल मीडिया अकाउंट खासकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर खंगाला, लेकिन हमें ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली.
जया किशोरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकांशतः उनके कार्यक्रम के वीडियोज और फोटोज के साथ प्रेरणादायक विचार लिखे हुए पोस्ट मिले.
इसके बाद हमने इस तस्वीर को एआई इमेज डिटेक्टर टूल Hive Moderation और TrueMedia की मदद से जांचा. जांच के दौरान Hive Moderation ने तस्वीर के करीब 90 प्रतिशत तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई.
वहीं, TrueMedia ने भी इसके 90 प्रतिशत तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई है, जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीर में देख सकते हैं.
अपनी जांच में हमने जया किशोरी से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कथावाचक जया किशोरी की यह वायरल तस्वीर असल नहीं बल्कि एआई जेनरेटेड है.
Result: Altered Image
Our Sources
Results from AI Image detector Websites
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z