गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024

HomeFact Checkभारत जोड़ो यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नहीं बांधा...

भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नहीं बांधा राहुल गांधी के जूते का फीता, फर्जी दावा हुआ वायरल

Authors

Pankaj Menon is a fact-checker based out of Delhi who enjoys ‘digital sleuthing’ and calling out misinformation. He has completed his MA in International Relations from Madras University and has worked with organisations like NDTV, Times Now and Deccan Chronicle online in the past.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से ही इसको लेकर तमाम तरह के भ्रामक दावे शेयर किए जा चुके हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थक पेजों समेत अन्य यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जूते का फीता बांधा.

Fact Check/Verification

वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमें कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा शेयर किए गए कुछ ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें यह जानकारी दी गई है कि वायरल वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक ट्वीट में जीतेन्द्र सिंह द्वारा अपने जूते का फीता बांधने की इसी घटना का दूसरे एंगल से लिया गया वीडियो भी शेयर किया है.

सुप्रिया श्रीनेत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि जितेंद्र सिंह झुककर अपने जूते का फीता बांधते हैं, जबकि राहुल गांधी पूरे घटनाक्रम के दौरान उनसे कुछ फीट की दूरी पर खड़े रहते हैं.

सुप्रिया श्रीनेत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जितेंद्र सिंह अपने जूते का फीता बांधते हुए

इसके अतिरिक्त, हमें News18 के साथ कार्यरत पत्रकार अमन चोपड़ा द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें पूरी घटना का स्पष्ट विवरण मौजूद है. अमन चोपड़ा द्वारा शेयर किया गए वीडियो में जितेंद्र सिंह के झुककर फीता बांधने के पहले का घटनाक्रम भी देखा जा सकता है. उक्त वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राहुल गांधी जितेंद्र सिंह को बुलाकर उनके जूते की तरफ इशारा करते हैं. इसके तुरंत बाद जितेंद्र सिंह झुकते नजर आते हैं.

इसके अलावा, हमें कांग्रेस के सोशल मीडिया इकाई के टेक हेड (Tech Head) प्रशांत प्रताप द्वारा अमन चोपड़ा के उक्त पोस्ट के जवाब में शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. प्रशांत प्रताप द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी द्वारा जितेंद्र सिंह के जूते के खुले फीते की तरफ इशारा करने, तथा इसके बाद जितेंद्र सिंह द्वारा अपने जूते का फीता बांधने की इस पूरी घटना को नजदीक से दिखाया गया है.

अपनी पड़ताल के दौरान मिले इन सभी वीडियो का विश्लेषण करने पर हमने पाया कि राहुल गांधी के इशारा करने पर जितेंद्र सिंह ने अपने जूते का फीता बांधा था.

राहुल गांधी के बुलाने पर पीछे मुड़ते जितेंद्र सिंह
राहुल गांधी जितेंद्र सिंह को उनके जूते का फीता खुलने की बात बताते हुए तथा तस्वीर में दिख रही महिला जितेंद्र सिंह के पैरों की तरफ देखते हुए
अपने जूते का फीता बांधते हुए जितेंद्र सिंह
दूसरे एंगल से जितेंद्र सिंह द्वारा अपने जूते का फीता बांधने की घटना

कांग्रेस पार्टी ने अपने एक ट्वीट में पूरे मामले को लेकर जितेंद्र सिंह का बयान शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस घटनाक्रम को विस्तार से बताया है.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह द्वारा अपने जूते का फीता बांधने का वीडियो, कांग्रेस नेता द्वारा राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के नाम पर शेयर किया जा रहा है.

Result: False

(यह लेख मूलत: Newschecker English द्वारा प्रकाशित किया गया है)

Our Sources

Self analyses
Video shared by Supriya Shrinate
Video shared by Aman Chopra

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Pankaj Menon is a fact-checker based out of Delhi who enjoys ‘digital sleuthing’ and calling out misinformation. He has completed his MA in International Relations from Madras University and has worked with organisations like NDTV, Times Now and Deccan Chronicle online in the past.

Pankaj Menon
Pankaj Menon is a fact-checker based out of Delhi who enjoys ‘digital sleuthing’ and calling out misinformation. He has completed his MA in International Relations from Madras University and has worked with organisations like NDTV, Times Now and Deccan Chronicle online in the past.

Most Popular