Authors
Claim:
भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजरंग दल की आलोचना की है।
Fact:
वायरल वीडियो 6 साल पुराना है। उस वक्त ज्योतिरादित्य कांग्रेस के सांसद थे।
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह बजरंग दल की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के संबंध में घोषणापत्र जारी किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि अगर वे सत्ता पर काबिज हुए तो बजरंग दल को बैन करेंगे। कांग्रेस के इस फैसले का बीजेपी ने जमकर विरोध किया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के नेता इस बात से अधिक आहत हैं कि कांग्रेस ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के यूथ विंग, बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से की है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है। ट्वीट के कैप्शन में बताया गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान साल 2017 का है।
हमने इससे मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर सर्च किया। हमें Indian National Congress के यूट्यूब चैनल पर साल 2017 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें 7 मिनट 08 सेकेंड से वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो में तत्कालीन कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी एटीएस द्वारा किए गए खुलासे का जिक्र करते हुए बीजेपी और बजरंग दल पर आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि साल 2017 में खुफिया जानकारी के आधार पर मध्य प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया था। सिंधिया ने आरोप लगाया कि इस जासूसी में शामिल कई लोगों के संबंध बीजेपी और बजरंग दल से थे।
इससे स्पष्ट है कि वीडियो लगभग 6 साल पुराना है। उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना सीट से लोकसभा सांसद थे। साल 2020 में होली के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: Fact Check: NDTV ने ओपिनियन पोल के जरिए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का किया दावा? यहां पढ़ें सच
Conclusion
इस तरह निष्कर्ष निकलता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 6 साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तब का है, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के सांसद थे।
Result: Missing Context
Our Sources
Tweet by Congress leader Digvijay Singh on May 03, 2023
Video Uploaded by Indian National Congress in 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in