Authors
Claim
NDTV के ओपिनियन पोल के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने जा रहा है.
Fact
NDTV ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वायरल ग्राफ़िक संस्था द्वारा जारी नहीं की गई है.
सोशल मीडिया पर एक ग्राफ़िक शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि NDTV के ओपिनियन पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने जा रहा है.
कर्नाटक चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे वायरल हो चुके हैं. Newschecker द्वारा कन्नड़, अंग्रेजी और हिंदी समेत कई भाषाओं में इन दावों की पड़ताल कर इनका सच बताया गया है. आगामी 10 मई को मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनावों से संबंधित भ्रामक जानकारी में इजाफा देखने को मिला है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक ग्राफ़िक शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि NDTV के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने जा रहा है.
Fact Check/Verification
NDTV के ओपिनियन पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने के नाम पर शेयर की जा रही इस ग्राफिक की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें NDTV द्वारा साल 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान जारी किया गया एग्जिट पोल प्राप्त हुआ. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें संस्थान द्वारा प्रकाशित किसी भी लेख में वायरल ग्राफ़िक नहीं मिला.
NDTV के सोशल मीडिया पेजों को खंगालने पर हमें संस्थान द्वारा 3 मई, 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल ग्राफिक को गलत बताया गया है. ट्वीट के हिंदी अनुवाद के अनुसार, “कर्नाटक चुनावों के लिए NDTV Poll of Poll tracker के नाम पर व्यापक तौर पर शेयर किए जा रहे पोस्ट्स गलत हैं. 10 मई की शाम को जारी होने वाले #PollOfExitPolls के लिए हमसे जुड़े रहें.”
वायरल ग्राफ़िक के कंटेंट को भी देखने पर यह जानकारी मिलती है कि इसे संस्था द्वारा जारी नहीं किया गया है. NDTV द्वारा पूर्व में जारी किए गए एग्जिट पोल ट्रैकर्स में RSS Internal Survey या State Intelligence Bureau द्वारा किए गए सर्वेक्षणों का परिणाम नहीं बताया गया है. इसके अतिरिक्त, संस्था द्वारा जारी किए गए पूर्व सर्वेक्षणों से वायरल ग्राफ़िक की तुलना करने पर हमने यह भी पाया कि इसमें दिए गए श्रोतों के नामों में भी कई गलतियां हैं, जैसे कि NDTV Poll of Polls और ABP C Voter Poll.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि NDTV के ओपिनियन पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में संस्थान ने खुद वायरल ग्राफ़िक को फर्जी बताया है.
Result: False
Our Sources
Tweet shared by NDTV on 3 May, 2023
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in