रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ से उठाई शिवराज सिंह चौहान की चप्पल?

क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ से उठाई शिवराज सिंह चौहान की चप्पल?

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि कभी राहुल गांधी की थाली में से उठाकर खाना खाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज की चप्पल उठा रहे हैं।

पूर्व में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब से बीजेपी का दामन थामा है तब से ही वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। कभी खुद का बैग हाथ में लेकर शिवराज सिंह चौहान के साथ चलते हुए उन्हें पिछलग्गू कहा गया तो कभी कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ टिप्पणी की। इस बार एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे हाथ में चप्पल लिए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के दावे कर रहे हैं। कोई उनके बीजेपी में शामिल होने पर कोस रहा है तो कोई कह रहा है कि ज्योतिरादित्य ने शिवराज सिंह चौहान की चप्पल अपने हाथ में पकड़ा हुआ है।

SS


Fact Check/Verification

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई दावे वायरल हुए। इस बार दावा किया गया है कि वे एमपी के सीएम की चप्पल ढो रहे हैं। वायरल दावे की पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स किया तो कई सोशल मीडिया पोस्ट दिखाई पड़ी। कई कांग्रेस नेताओं ने भी ज्योतिरादित्य के इस चप्पल उठाये जाने को लेकर तंज किया है।

Reverse Image

तस्वीर का सच जानने के लिए कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल खंगालने पर कई ख़बरों के लिंक खुलकर सामने आये। ख़बरों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मित्र और सूबे के मौजूदा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाई थी। ख़बरों के मुताबिक जब ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस से बगावत की थी तब प्रद्युम्न सिंह भी उनके साथ थे। एक समय ऐसा भी आया जब उनकी विधायकी भी चली गई थी। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद उनको एमपी का मंत्री बना दिया गया। प्रद्युम्न ने अपने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जबतक जनता की शिकायतों का समाधान नहीं हो जाता वे चप्पल नहीं पहनेंगे।

SS

प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाते हुए ज्योतिरादित्य को कई मीडिया रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है।

खोज के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ट्वीट मिला। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाया।


Conclusion

हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान की चप्पल अपने हाथों में नहीं ली थी। उन्होंने यह चप्पल एमपी के मंत्री और उनके सहयोगी प्रद्युम्न सिंह को पहनाने के लिए अपने हाथ में उठाया था।

Result- Misleading

Sources

Zee News- https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/video/jyotiraditya-scindhia-and-shivraj-singh-chouhan-offer-slipper-to-minister-pradhuman-singh-tomar/733318

Tweet-https://twitter.com/JM_Scindia/status/1297144072918818818

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular