Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि कभी राहुल गांधी की थाली में से उठाकर खाना खाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज की चप्पल उठा रहे हैं।
पूर्व में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब से बीजेपी का दामन थामा है तब से ही वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। कभी खुद का बैग हाथ में लेकर शिवराज सिंह चौहान के साथ चलते हुए उन्हें पिछलग्गू कहा गया तो कभी कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ टिप्पणी की। इस बार एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे हाथ में चप्पल लिए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के दावे कर रहे हैं। कोई उनके बीजेपी में शामिल होने पर कोस रहा है तो कोई कह रहा है कि ज्योतिरादित्य ने शिवराज सिंह चौहान की चप्पल अपने हाथ में पकड़ा हुआ है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई दावे वायरल हुए। इस बार दावा किया गया है कि वे एमपी के सीएम की चप्पल ढो रहे हैं। वायरल दावे की पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स किया तो कई सोशल मीडिया पोस्ट दिखाई पड़ी। कई कांग्रेस नेताओं ने भी ज्योतिरादित्य के इस चप्पल उठाये जाने को लेकर तंज किया है।

तस्वीर का सच जानने के लिए कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल खंगालने पर कई ख़बरों के लिंक खुलकर सामने आये। ख़बरों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मित्र और सूबे के मौजूदा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाई थी। ख़बरों के मुताबिक जब ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस से बगावत की थी तब प्रद्युम्न सिंह भी उनके साथ थे। एक समय ऐसा भी आया जब उनकी विधायकी भी चली गई थी। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद उनको एमपी का मंत्री बना दिया गया। प्रद्युम्न ने अपने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जबतक जनता की शिकायतों का समाधान नहीं हो जाता वे चप्पल नहीं पहनेंगे।

प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाते हुए ज्योतिरादित्य को कई मीडिया रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है।
खोज के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ट्वीट मिला। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाया।
हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान की चप्पल अपने हाथों में नहीं ली थी। उन्होंने यह चप्पल एमपी के मंत्री और उनके सहयोगी प्रद्युम्न सिंह को पहनाने के लिए अपने हाथ में उठाया था।
Sources
Tweet-https://twitter.com/JM_Scindia/status/1297144072918818818
Neha Verma
October 27, 2020
Nupendra Singh
June 13, 2020
Neha Verma
August 31, 2021