Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुस्लिम समाज से बैठक कर मस्जिद की जमीन वापस दिलवाने और आर्टिकल 370 हटवाने की बात कही है.
Fact
कमलनाथ द्वारा मुस्लिम समाज से बैठक कर मस्जिद की जमीन वापस दिलवाने और आर्टिकल 370 हटवाने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘कमल नाथ मुस्लिम समाज बैठक’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें NDTV समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित लेखों से यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश चुनावों का है.
NDTV समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों द्वारा 21 नवंबर, 2018 को प्रकाशित लेखों के अनुसार, कमलनाथ ने बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगो से कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी. बता दें कि साल 2018 में आयोजित इसी बैठक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. ऐसे ही एक वीडियो की पड़ताल Newschecker ने 25 फ़रवरी 2023 को की थी. उक्त जानकारी के आधार पर कुछ अन्य कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण द्वारा 14 नवंबर, 2018 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है. उक्त लेख में मौजूद वीडियो का वायरल वीडियो से मिलान करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो एडिटेड है.
वायरल वीडियो का असल वर्जन नई दुनिया द्वारा 14 नवंबर, 2018 को प्रकाशित यूट्यूब वीडियो में देखा जा सकता है. बता दें कि वीडियो में कमलनाथ आरएसएस को सांप्रदायिक बताते हुए मुस्लिम समाज से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की बात कही थी.
इसके अतिरिक्त, हमें वनइंडिया हिंदी, News18, लोकमत हिंदी तथा Webduniya Hindi द्वारा प्रकाशित वीडियो में भी वायरल क्लिप का असल वर्जन प्राप्त हुआ.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कमलनाथ द्वारा मुस्लिम समाज से बैठक कर मस्जिद की जमीन वापस दिलवाने और आर्टिकल 370 हटवाने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल वीडियो में कमलनाथ ने आरएसएस को सांप्रदायिक बताते हुए मुस्लिम समाज से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की बात कही थी.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Media reports
YouTube videos published by media organisations
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z