Fact Check
क्या मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अतीक अहमद की हत्या को बताया दुखद? यहां जानें सच
Claim:
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अतीक अहमद के मरने पर दुख जताया है।
Fact:
कमलनाथ के अतीक अहमद हत्याकांड पर दिए गए बयान का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का एक वीडियो वायरल है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अतीक अहमद की हत्या पर दुख जताया है। वायरल वीडियो में कमलनाथ गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, बीते सप्ताह गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हत्याकांड के एक दिन पहले पुलिस ने अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को झांसी में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इन घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अतीक अहमद के मरने पर दुख जताया है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘कमलनाथ अतीक हत्या’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। हमें ‘MP Tak’ के यूट्यूब चैनल पर 16 अप्रैल को अपलोड किया एक वीडियो मिला। इसमें करीब एक मिनट 20 सेकेंड से कमलनाथ को यह कहते सुना जा सकता है, “बड़े दुख की बात है। आज ये खुलेरूप से जो मर्डर हो रहे हैं, ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है. क्या राजनीति हो रही है अब उत्तर प्रदेश में और अपने देश में। साफ मर्डर हो रहे है। एक दिन किसी का होता है, एक दिन किसी के भाई का होता है। ये क्या संकेत है? ये आप सबको सोचने की बात है, केवल मुझे सोचने की बात नहीं है। पूरे समाज को सोचने की बात है कि कहां अपना देश और कहां उत्तर प्रदेश घसीटा जा रहा है। ये घटना अगर उत्तर प्रदेश में हुई है जो सबसे बड़ा प्रदेश है, बड़े दुर्भाग्य की बात है। इसमें मैं समझता हूं सुप्रीम कोर्ट के जज इस मामले का खुद संज्ञान लें और इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए।”
इसके अलावा, कमलनाथ के इस बयान को कई मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता में अतीक अहमद हत्याकांड पर यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और इस मामले की कड़ी जांच करने की भी मांग की है।
इसके अलावा Indian National Congress- Madhya Pradesh के फेसबुक पेज पर भी कमलनाथ के प्रेस कांफ्रेंस का लाइव वीडियो मौजूद है। इसमें करीब दो मिनट से अतीक हत्याकांड पर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ का जवाब सुना जा सकता है।
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि कमलनाथ के अतीक अहमद हत्याकांड पर दिए गए बयान का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Result: Missing Context
Our Sources
Youtube Video Uploaded by ‘MP Tak‘ on April 16, 2023
Report Published by ABP News on April 16, 2023
Facebook live on Indian National Congress- Madhya Pradesh Page on April 16, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in