Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पूजा-अर्चना करते हुए एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद का बताकर शेयर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने का फैसला किया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू कश्मीर समेत देश के कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपना विरोध दर्ज किया था।
वायरल तस्वीर एक अखबार की एक कटिंग में सलंग्न है। इसमें तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “श्रीनगर के गांदरबल स्थित खीर भवानी मंदिर में चल रहे वार्षिक मेले के दौरान रविवार को कश्मीरी हिंदुओं के साथ पूजा-अर्चना करती जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती।”
हमने इसकी मदद लेते हुए ‘महबूबा मुफ्ती गांदरबल खीर भवानी’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। हमें ‘अमर उजाला’ की वेबसाइट पर 2016 में छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर जून 2016 की है। उस वक्त जम्मू कश्मीर की तत्कालीन मुख्यमंत्री कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित खीर भवानी मंदिर में पहुंची थीं।
इसके अलावा, हमने कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया। हमें ‘The Quint’ के यूट्यूब चैनल पर जून 2016 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें भी वायरल तस्वीर मौजूद है। वीडियो में बताया गया है कि हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक खीर भवानी मेले के मौके पर हजारों कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर के गंदेरबल जिले में प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान जम्मू कश्मीर की तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी मंदिर में दर्शन किए।
यह भी पढ़ें: Campus Shoes द्वारा भारतीय राष्ट्रध्वज का अपमान किए जाने के नाम पर शेयर की गई पुरानी तस्वीरें
गौरतलब है कि साल 2016 में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन वाली सरकार में महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर राज्य की सत्ता संभाली थी। इसके बाद साल 2018 में भाजपा का पीडीपी से गठबंधन टूटने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया। फिर अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत दिए जाने वाले विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया। इसे जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया। यहां की पुलिस और प्रशासन व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथों में है।
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की करीब 7 साल पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है।
Our Sources
Report Published by AMAR UJALA in June 2016
Youtube Video uploaded by ‘The Quint‘ in June 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
May 27, 2025
Runjay Kumar
April 28, 2025
Shubham Singh
June 29, 2023