Claim
क्रिकेटर विराट कोहली अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे।
Fact
यह दावा गलत है। विराट कोहली और उनकी मां का बागेश्वर धाम पहुंच कर आशीर्वाद लेने का भ्रामक दावा शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे। वीडियो में एक लड़का अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के सामने बैठकर अपनी बातें रखता नज़र आ रहा है।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली के बागेश्वर धाम जाने की बात छपी हो।
वायरल वीडियो में नज़र आ रहा युवक अपने आप को दिल्ली का बता रहा है। हमने बागेश्वर धाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ‘दिल्ली’ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें इस चैनल पर तीन महीने पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री को वह युवक अपना नाम सनी बता रहा है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है कि निगेटिव इनर्जी से परेशान दिल्ली से आए युवक को मिला आशीर्वाद। वीडियो में कहीं भी विराट कोहली का कोई जिक्र नहीं है।
इसके अलावा, हमने अधिक जानकारी के लिए बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया। उन्होंने कहा, “यह दावा पूर्णत: गलत है। विराट कोहली बागेश्वर धाम नहीं आए हैं।”
यह भी पढ़ें: Fact Check: यहां पढ़ें अरविंद केजरीवाल के ‘बैल से दूध’ निकालने वाले बयान की सच्चाई
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि विराट कोहली और उनकी मां का बागेश्वर धाम पहुंच कर आशीर्वाद लेने का भ्रामक दावा शेयर किया गया है।
Result: False
Our Sources
Video Uploaded by Bageshwar Dham in December 2022
Conversation with Bageshwar Dham’s PRO Kamal Awasthi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in