Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मंच पर आते ही योगी आदित्यनाथ मंच छोड़कर चले गए.
नहीं, वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है.
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच से जाने का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मंच पर आते ही योगी आदित्यनाथ मंच छोड़कर चले गए.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अधिकांश समय राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ एक साथ ही मंच पर मौजूद थे. हालांकि, योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम समाप्त होने से कुछ देर पहले ही चले गए थे.
वायरल वीडियो 9 सेकेंड का है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सहयोगियों के साथ मंच से जाने लगते हैं, तो उनके बगल में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाथ जोड़कर वापस अपनी सीट पर बैठ जाते हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “माननीय श्री राजनाथ सिंह जी को आते ही मुख्यमंत्री माननीय योगी जी मंच छोड़कर के चले गए”.

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

राजनाथ सिंह के मंच पर आते ही योगी आदित्यनाथ द्वारा मंच छोड़कर चले जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमें वीडियो में मंच पर कई जगह एकल काव्य पाठ लिखा हुआ दिखाई दिया. जब हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें 24 दिसंबर 2025 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट में बताया गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ के कन्वेंशन सेंटर में डॉ कुमार विश्वास ने काव्य पाठ किया था. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. रिपोर्ट में मौजूद कई तस्वीरों में राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ एक साथ मंच पर नजर आ रहे थे.
पड़ताल के दौरान हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूट्यूब अकाउंट पर भी 24 दिसंबर 2025 को लाइव किया गया इस कार्यक्रम का वीडियो मिला. 50 मिनट के इस वीडियो में करीब 40 मिनट तक योगी आदित्यान्थ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंच पर एक साथ बैठे नजर आए. इस दौरान दोनों एक साथ अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते और दीप प्रज्ज्वलित करते हुए भी दिखाई दिए.

इसके अलावा हमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के यूट्यूब अकाउंट से भी 24 दिसंबर 2025 को लाइव किया गया वीडियो मिला. करीब 54 मिनट के इस वीडियो में भी हमें लगभग वही दृश्य देखने को मिले, जो ऊपर मौजूद हैं. इस वीडियो में भी 40 मिनट तक योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह एक साथ मंच पर बैठे दिखाई दिए. हालांकि, इसके बाद के हिस्से में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर मौजूद नहीं थे.

जांच में हमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और इस कार्यक्रम के संयोजक ब्रजेश पाठक के फेसबुक अकाउंट से भी 24 दिसंबर 2025 को लाइव किया गया वीडियो मिला. करीब 1 घंटे 18 मिनट के इस वीडियो में 43 मिनट से वह दृश्य मिला, जिसमें योगी आदित्यनाथ राजनाथ सिंह और ब्रजेश पाठक से विमर्श करने के बाद मंच से चले जाते हैं और इस दौरान ब्रजेश पाठक उन्हें छोड़ने भी जाते हैं. इस दौरान कुमार विश्वास “भाग्य बली है फिर भी कहे खुद को राम का चाकर” गाते सुनाई दे रहे हैं जिसे आप वायरल वीडियो में सुन सकते हैं.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि राजनाथ सिंह के मंच पर आते ही योगी आदित्यनाथ द्वारा मंच छोड़कर चले जाने का दावा भ्रामक है. दोनों इस कार्यक्रम में काफी देर तक साथ बैठे नजर आए.
Our Sources
Video streamed by Rajnath Singh Youtube account on 24th Dec 2025
Video streamed by Yogi Adityanath Youtube account on 24th Dec 2025
Video streamed by Brajesh Pathak FB account on 24th Dec 2025
Salman
December 26, 2025
Runjay Kumar
December 24, 2025
JP Tripathi
December 24, 2025