‘ये है JNU की पढ़ाई, जहां पर शिक्षिका विद्यार्थी की गोद में बैठकर पढ़ा रही हैं। फिलहाल इस विद्यार्थी को तो आप पहचान ही गए होंगे।‘ इस कैप्शन के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि कन्हैया कुमार के साथ बैठी महिला उनकी शिक्षिका हैं।

CrowdTangle से मिले डाटा से पता चलता है कि यह तस्वीर को इस दावे के साथ कई फेसबुक यूज़र और पेज द्वारा शेयर किया गया है।
Fact Check/Verification
कन्हैया कुमार की यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर 2016 से शेयर की जा रही है, जहां इस तस्वीर में बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार के साथ बैठी महिला उनकी शिक्षिका है।
कुछ टूल्स और अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस नेता और JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तस्वीर को खंगाला। पड़ताल में हमने पाया की साल 2016 में भी कन्हैया कुमार की यह तस्वीर चर्चा में रही थी। तह तक जाने के लिए हमने Deccan Chronicle का लेख पढ़ा।

कन्हैया कुमार के साथ बैठी महिला उनकी शिक्षिका नहीं हैं
पड़ताल में हमने जाना कि कन्हैया कुमार के साथ में बैठी महिला का नाम Somya Mani Tripathi है जो कि जेएनयू में M.Phil की छात्रा थी, जिन्होंने 5 मार्च 2016 को अपने फेसबुक अकाउंट पर इस तस्वीर को अपलोड किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोगों ने भ्रामक दावे के साथ शेयर करना शुरू दिया।

YouTube पर इसी वायरल तस्वीर को लेकर कन्हैया कुमार का एक वीडियो मिला।
Conclusion
हमारी पड़ताल में साफ़ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कन्हैया कुमार की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। तस्वीर में कन्हैया के साथ नज़र आ रही महिला कोई प्रोफेसर नहीं बल्कि JNU से M.Phil कर रही एक छात्रा थी।
Result: Misleading
Read More: वायरल हो रही दो CRPF जवानों की तस्वीर का पूरा सच जानने के लिए पढ़ें Newschecker की ये पड़ताल
Our Sources
Deccan Chronicle: https://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/110316/kanhaiya-kumar-s-picture-with-female-friend-goes-viral.html
YouTube Channel: https://youtu.be/mLTS0DkVD40
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]