Authors
Claim
सोशल मीडिया तथा मैसेजिंग ऐप्स पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा था कि अगर राम मंदिर का निर्माण हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे.
Fact
कपिल सिब्बल द्वारा ट्वीट कर “अगर राम मंदिर का निर्माण हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे” कहे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने कथित ट्वीट के शब्दों को कीवर्ड्स के तौर पर गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कोई भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके.
दावे के अनुसार, कपिल सिब्बल ने वायरल ट्वीट 29 जुलाई 2020 को शेयर किया था, इसीलिए इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने कपिल सिब्बल के आधिकारिक X हैंडल द्वारा 27 जुलाई 2020 और 31 जुलाई 2020 के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि कपिल सिब्बल ने इस बीच केवल 2 ट्वीट शेयर किए थे, जिनमें वायरल ट्वीट मौजूद नहीं है.
ट्वीट डिलीट होने की आशंका में हमने कपिल सिब्बल के X हैंडल के पुराने आर्काइव्स को ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Wayback Machine (archive.org) की वेबसाइट पर 3 अगस्त 2020 तथा archive.today द्वारा 21 अगस्त 2020 को सेव किए गए कपिल सिब्बल के X अकाउंट के आर्काइव्स प्राप्त हुए. बता दें कि इनमें भी वायरल ट्वीट मौजूद नहीं है. यह भी बता दें कि Wayback Machine और archive.today द्वारा आर्काइव किया गया कंटेंट GMT (Greenwich Mean Time) जोन के हिसाब से तारीख और समय दिखाता है, इसी वजह से वेबसाइट पर 29 जुलाई 2020 को शेयर किए गए ट्वीट की तारीख 28 जुलाई 2020 बताई गई है.
इसके अतिरिक्त, हमें News Nation द्वारा 9 नवंबर 2019 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें संस्था द्वारा सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर फैसले के बारे में पूछे जाने पर कपिल सिब्बल ने कहा था कि “वे फैसले का सम्मान करते हैं. 5 जजों द्वारा दिए गए इस अंतिम फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए. देश को इस फैसले को इस नजरिए से देखना चाहिए कि विवादित मुद्दे अब पीछे रखें और देश की अखंडता को आगे रखें.”
बता दें कि इसके अतिरिक्त हमें वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में एलाइनमेंट तथा फॉर्मेटिंग से संबंधित भी कई खामियां देखने को मिली.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कपिल सिब्बल द्वारा ट्वीट कर “अगर राम मंदिर का निर्माण हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे” कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर फर्जी है, कपिल सिब्बल ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था.
Result: False
Our Sources
Wayback Machine
Archive.today
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z