Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Elections 2022
सोशल मीडिया पर 30 सेकंड की एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि यह क्लिप काशी विश्वनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण की है। इस वीडियो क्लिप में एक मंदिर लेज़र लाइट की रोशनी में जगमगाता हुआ दिख रहा है।
वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने दावा किया, ‘भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के बाद पहली झलकी। मोदी जी, योगी जी का धन्यवाद.’ उपरोक्त ट्वीट को भाजपा नेता गौरव गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट किया है।
उपरोक्त ट्वीट के आर्काइव को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
Crowdtangle टूल की सहायता से किये गए विश्लेषण के अनुसार, इस वीडियो को पिछले कुछ दिनों में फेसबुक पर कुल 30 लोगों द्वारा पोस्ट किया गया है। जिनपर कुल 1,081 इंटरैक्शन (रिएक्शन, कमेंट, शेयर) हैं।
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण चल रहा है। इस विस्तारीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। संभव है कि अगले माह दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस विस्तारीकरण के अंतर्गत काशी विश्वनाथ धाम को कॉरिडोर की मदद से सीधा गंगाधार से जोड़ा जाएगा। मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ का भी निर्माण किया गया है।’
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे invid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें संस्कृत उदय नाम का एक फेसबुक पेज मिला, जिसने इस वीडियो को बीते 30 मार्च, 2021 को शेयर कर इसे सोमनाथ मंदिर का बताया है।
फेसबुक पोस्ट को देखने के बाद पता चला कि मुमकिन है कि वायरल हुआ वीडियो काशी विश्वनाथ मंदिर का ना हो कर सोमनाथ मंदिर का हो। जब हम सोमनाथ मंदिर से संपर्क करने के लिए मंदिर की वेबसाइट को खंगाल रहे थे तो हमें एक तस्वीर मिली। जब हमने वायरल वीडियो में मौजूद दृश्य से इस तस्वीर की तुलना की तो पता चला की दोनों तस्वीरें एक जैसी हैं।
नीचे दोनों तस्वीरों को देखा जा सकता है।
इसके बाद हमने सोमनाथ मंदिर के आईटी अधिकारी ध्रुव जोशी से वीडियो के संदर्भ में बात की। जब हमने उनके साथ वायरल वीडियो क्लिप को शेयर किया तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो सोमनाथ मंदिर का ही है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो सोमनाथ मंदिर का है। वीडियो क्लिप को भ्रामक दावे के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर का बताकर शेयर किया जा रहा है।
SELF ANALYSIS
Direct Contact
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in