Authors
Claim
केदारनाथ में मुस्लिम खच्चर संचालकों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया.
Fact
यह दावा भ्रामक है. रुद्रप्रयाग पुलिस के ट्वीट के अनुसार मामले में गिरफ्तार अभियुक्त हिन्दू हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि केदारनाथ में मुस्लिम खच्चर संचालकों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया.
कई हिन्दू तीर्थ पहाड़ों पर स्थित हैं, इसी वजह से कई श्रद्धालु हवाई साधनों या घोड़े-खच्चरों की सहायता से तीर्थस्थलों की चढ़ाई करते हैं. केदारनाथ भी पहाड़ों पर स्थित एक ऐसा ही धर्मस्थल है, जहां श्रद्धालु व्यापक पैमाने पर हवाई साधनों या घोड़े-खच्चरों की सहायता से दर्शन की प्रक्रिया पूरी करते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि केदारनाथ में मुस्लिम खच्चर चालकों ने चारधाम यात्रियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया.
Fact Check/Verification
केदारनाथ में मुस्लिम खच्चर संचालकों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘केदारनाथ यात्रा खच्चर चालक मारपीट’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं जिनमें अभियुक्तों को हिन्दू बताया गया है.
ETV भारत द्वारा 13 जून, 2023 को प्रकाशित लेख के अनुसार मामले में रुद्रप्रयाग पुलिस ने अंकित सिंह, संतोष कुमार, रोहित कुमार और गौतम नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके अतिरिक्त, मामले में एक नाबालिग की संलिप्तता पर भी पुलिस अलग से कार्रवाई कर रही है. बता दें कि हिंदुस्तान तथा स्थानीय मीडिया संस्थान रुद्रप्रयाग पोस्ट द्वारा भी यही जानकारी प्रकाशित की गई है.
इसके अतिरिक्त हमें वायरल दावे के जवाब में उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया ट्वीट भी प्राप्त हुआ. ट्वीट के अनुसार कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल अंकित सिंह, सन्तोष कुमार, रोहित कुमार और गौतम नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में संलिप्त एक नाबालिग के सम्बन्ध में पुलिस ने अलग से कार्रवाई की बात कही है.
इसके अलावा, हमें रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 13 जून, 2023 को शेयर किया गया ट्वीट भी प्राप्त हुआ, जिसमें पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा दिया गया है.
बता दें कि रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाड़े ने भी बयान जारी कर पूरे मामले पर प्रकाश डाला है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि केदारनाथ में मुस्लिम खच्चर संचालकों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. पुलिस के अनुसार, मामले में शामिल अभियुक्त हिन्दू हैं, जिनके नाम अंकित सिंह, सन्तोष कुमार, रोहित कुमार और गौतम हैं. इन चारों के अतिरिक्त मामले में एक नाबालिग की संलिप्तता पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है.
Result: Partly False
Our Sources
Tweet shared by Uttarakhand Police on 13 June, 2023
Tweet shared by Rudraprayag Police on 13 June, 2023
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in