Authors
Claim
राजस्थान के बीकानेर में लगी आग का वीडियो.
Fact
नहीं, वायरल वीडियो केरल का है.
उत्तर भारत में हो रही प्रचंड गर्मी के बीच सोशल मीडिया पर आग की घटना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे राजस्थान के बीकानेर का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के बीकानेर का नहीं, बल्कि मार्च महीने में केरल के इडुक्की में लगी आग का है.
गौरतलब है कि बीते कुछ हफ़्तों से दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली के कुछ इलाकों में बीते दो दिनों में करीब 50 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान के कुछ इलाके जैसे चुरू और गंगानगर में भी 50 डिग्री तापमान रहा. हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है.
वायरल वीडियो करीब 26 सेकेंड का है. जिसमें भीषण आग के बीच एक जेसीबी गुजरती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा वहां पर पाइप और निर्माण कार्य में लगने वाले सामान भी रखे हुए दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो को बीकानेर का बताते हुए X पर लिखा गया है, “बीकानेर में अधिक तापमान से जल कनेक्शन के पाइपों में लगी भीषण आग , JCB बाल बाल बची”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए कीफ्रेम की मदद रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें एक यूट्यूब अकाउंट से 2 मार्च 2024 को अपलोड किया हुआ यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में इसे केरल के इडुक्की जिले के पूपारा का बताया गया था.
संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें ईटीवी मलयालम की वेबसाइट पर 1 मार्च 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में एक वीडियो भी मौजूद था, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे.
ईटीवी मलयालम की रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च 2024 की शाम को इडुक्की जिले के पूपारा ग्राम कार्यालय के पास आग लग गई थी. इस दौरान वहां रखे जल जीवन मिशन के पाइप में भी आग लग गई. इस दौरान करोड़ों रुपए की पाइप को नुकसान पहुंचा था. आग लगने के बाद आस-पास के फायर बिग्रेड यूनिट ने वहां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकांश पाइप तब तक जल गए थे. इस रिपोर्ट में आग लगने के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया था.
खोजने पर हमें द हिंदू की वेबसाइट पर भी 1 मार्च 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि इडुक्की में आग लगने की वजह से जल जीवन मिशन के लिए रखी 2.5 करोड़ की पाइप जलकर राख हो गई. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि आग लगने का यह वीडियो बीकानेर का नहीं, बल्कि केरल के इडुक्की का है.
Result: False
Our Sources
Video by YT account on 1st March 2024
Article Published by ETV Malyalam on 1st March 2024
Article Published by The Hindu on 1st March 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z