28 मार्च 2025 को म्यांमार-थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। इस बीच सोशल मीडिया पर 16 सेकंड का एक वीडियो म्यांमार के हॉस्पिटल का बताकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक हॉस्पिटल के अंदर भूकंप के झटकों के बीच हॉस्पिटल स्टाफ, मरीज के बेड को पकड़कर संभालता नजर आता है। 1 अप्रैल के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, “यह वीडियो देखिए म्यांमार के एक हॉस्पिटल में मरीज़ एक इलाज़ चल रहा था तभी भूकंप के झटके आने शुरू हो गए उसके बाद वहां का स्टाफ मरीज़ के बेड को पकड़ के बैठ गया ताकि मरीज़ को कुछ न हो।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: बैंकॉक में आये भूकंप का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो AI जनरेटेड है
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें CCTV (China state-controlled media) नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से 31 मार्च को किये गए पोस्ट में नजर आया। इस पोस्ट में वायरल क्लिप को रुईली पीपलस हॉस्पिटल, चीन का बताया गया है।

जांच के दौरान यह वीडियो हमें डेली मेल के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा किए गए एक पोस्ट में भी मिला। यहाँ भी इसे रुईली पीपलस हॉस्पिटल, चीन का बताते हुए कैप्शन में लिखा है, “28 मार्च को म्यांमार में 7.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया तथा युन्नान के रुइली में भी तीव्र झटके महसूस किये गये। जिस समय भूकंप आया, उस समय रुइली शहर के एक अस्पताल के प्रभारी सर्जन मरीज की सर्जरी कर रहे थे। तभी अचानक पूरे ऑपरेशन कक्ष में तेज कंपन हुआ और वह हिलने लगा। हालांकि, डॉक्टर बिल्कुल भी नहीं घबराए और लगातार मरीज की रक्षा करते रहे। उसी समय, दरवाजे के बाहर खड़े दो चिकित्सा कर्मचारी भो तेजी से ऑपरेशन कक्ष में पहुंचे और मरीज को कसकर बचाने में डॉक्टर की सहायता की।”

पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो कई चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में भी मिला। चाइना डेली द्वारा 30 मार्च को प्रकाशित रिपोर्ट में इस वीडियो के दृश्य के साथ इस घटना को रुईली पीपलस हॉस्पिटल, चीन का बताया गया है। इस मामले पर प्रकाशित अन्य रिपोर्ट यहाँ देखें।

जांच में आगे हमने रुईली पीपलस हॉस्पिटल को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि यह हॉस्पिटल चीन और म्यांमार के बॉर्डर सिटी रुईली, युन्नान, चीन में स्थित है।

पढ़ें: महाराष्ट्र में हुए आंदोलन का 6 साल पुराना वीडियो राणा सांगा विवाद से जोड़कर किया जा रहा है शेयर
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि भूकंप के दौरान मरीज को संभालते हॉस्पिटल स्टाफ का वायरल वीडियो, म्यांमार का नहीं बल्कि, चीन का है।
Sources
Instagram Post by CCTV.
Instagram Post by Daily mail.
Report published by China Daily on 30th march 2025.
https://www.perlove.com