कनाडा में अल्बर्टा के कनानास्किस में आयोजित 51वें G7 समिट के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ युवक खालिस्तान का झंडा थामे नजर आ रहे हैं और पुलिस उनके हाथ से झंडा खींचती नजर आ रही है। इस वीडियो को G7 समिट के दौरान खालिस्तानियों पर कार्रवाई का बताकर शेयर किया जा रहा है।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की जांच करने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 23 सितंबर 2024 को ‘द डेली गार्डियन’ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मिला।
रिपोर्ट में इस घटना को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान का बताया गया है। जहाँ कड़ी सुरक्षा के बीच एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया गया था।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान सितंबर 2024 में इस घटना पर प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिज़ियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामुदायिक कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश करने वाले एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
क्या यह वीडियो अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों का है?

जांच के दौरान हमें इस घटना का लंबा वीडियो मिला 22 सितंबर 2024 को X यूजर ‘Mocha Bezirgan’ द्वारा अपलोड किये गए पोस्ट में भी नजर आया। इस पोस्ट में वायरल हिस्सा 1 मिनट 3 सेकंड के बाद देखा जा सकता है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के G7 समिट के लिए कनाडा दौरे के समय खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें पीएम मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले खालिस्तानी संगठनों द्वारा रोड शो और प्रदर्शन की खबरें छपी थीं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मोदी की कनाडा यात्रा के दौरान खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों की गिरफ़्तारी से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो न्यूयॉर्क का है, जहां पुलिस ने 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया था।
Sources
X post by Mocha Bezirgan on 22nd September 2024.
Report by The Daily Guardian on 23rd September 2024.
Report by News 18 on 23rd September 2024.