सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने एक सभा में कहा कि अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आपको डुबाएंगे.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जगह पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिया था.
वायरल वीडियो करीब 20 सेकेंड का है, जिसके शुरूआती हिस्से में मल्लिकार्जुन खड़गे एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि “अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो राहुल जी और तेजस्वी आपको डुबाएंगे”.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “आज खड़गे ताऊ ने आख़िर सच बोल ही दिया. आख़िर खांग्रेसी चमचे इतने भी नालायक नहीं है”.

Fact Check/Verification
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा निशाना साधे जाने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर कांग्रेस पार्टी के यूट्यूब अकाउंट से 1 सितंबर 2025 को लाइव किया गया वीडियो मिला.

यह वीडियो पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह का था. करीब 12 मिनट के इस वीडियो में हमें 1 मिनट 30 सेकेंड के आसपास वायरल वीडियो से मिलता-जुलता हिस्सा मिला. हालांकि, इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे यह कहते हुए सुनाई दिए कि “मोदी जी यह वोट चोरी कराकर बिहार में जीतने की कोशिश कर रहे हैं. आप सतर्क रहना चाहिए. अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी जी और शाह आपको डुबाएंगे.
दरअसल अपने भाषण के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि “यह जो वोट चोरी का मामला है, मोदी हमेशा चोरी करने की आदत रखते हैं. वोट चोरी वह करते हैं, पैसा चोरी करते हैं और जो जितने भी बैंक से चोरी करके लूट के बाहर जाते हैं, उनको भी वही लोग संभालते हैं. मोदी जी यह वोट चोरी कराकर बिहार में जीतने की कोशिश कर रहे हैं. आप सतर्क रहना चाहिए. अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी जी और शाह आपको डुबाएंगे”.
आगे उन्होंने कहा कि “जो बाबा साहब अंबेडकर ने, जवाहरलाल नेहरू जी ने, महात्मा गांधी जी ने इस देश में आजादी के बाद वोट का अधिकार दिलाया. गरीब हो, अमीर हो या महिला हो, कोई भी हो, उनको अगर वोट का अधिकार मिला है तो वह महात्मा गांधी जी, अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू से मिला है. इसलिए उस वोट को खोना नहीं”.
इसके अलावा, हमें कांग्रेस पार्टी के यूट्यूब अकाउंट से इस कार्यक्रम का लाइव किया गया पूरा वीडियो मिला. करीब 2 घंटे लंबे इस वीडियो में भी हमें करीब 1 घंटे 49 मिनट से वह हिस्सा मिला, जिसका जिक्र ऊपर किया गया. हालांकि इस दौरान भी वह यही कह रहे थे कि “अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी जी और शाह आपको डुबाएंगे.”

हमने अपनी जांच में यह भी पाया कि वायरल वीडियो का वह हिस्सा, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि “राहुल जी और तेजस्वी”, असल में वह ऑडियो मूल वीडियो के शुरुआत में ही मौजूद है. आप वह हिस्सा करीब 2 घंटे लंबे वीडियो में 1 घंटे 48 मिनट 42 सेकेंड से लेकर 1 घंटे 48 मिनट 44 सेकेंड के बीच सुन सकते हैं. वहीं, 12 मिनट लंबे वीडियो में 1 मिनट और 1 मिनट 2 सेकेंड के बीच उक्त हिस्से को सुना जा सकता है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा निशाना साधे जाने के दावे से वायरल हुआ वीडियो एडिटेड है.
Our Sources
Video Streamed by INC YT account on 1st Sep 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z