Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बीएसएफ के जम्मू कश्मीर के आईजी ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि हमने काउंटर-टेररिज्म पर कुछ भी हासिल नहीं किया.
नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि बीएसएफ के जम्मू कश्मीर के आईजी ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा है कि हमने काउंटर-टेररिज्म पर कुछ भी हासिल नहीं किया है और हम इसलिए फेल हो रहे हैं, क्योंकि सरकार फंड देने से मना कर रही है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में उहोने ऐसा कुछ बयान नहीं दिया था, बल्कि उन्होंने कहा कि कई सुरक्षा एजेंसियों की मदद से इस साल कई स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया है और गिरफ्तार किया गया है.
वायरल वीडियो 1 मिनट 9 सेकेंड का है, जिसमें बीएसएफ जम्मू कश्मीर के आईजी अशोक यादव अंग्रेजी में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसका हिंदी अनुवाद है “बीएसएफ किसी खास के साथ समन्वय किए बिना यह पुष्टि करती है कि साल 2025 में हमने जीरो आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान घुसपैठ की चार कोशिशें की गईं और चारों सफलतापूर्वक पार कर गईं. हमारी जी शाखा जो खुद को अहम खुफिया जानकारी देने वाली बताती है, उसने साल भर ज्यादातर समय गायों, परछाइयों और कभी-कभी अपनी ही गश्ती टीमों को हाई-वैल्यू खतरे के रूप में गलत पहचाना”.
आगे वे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि 69 लॉन्चिंग पैड्स पर हमारी मशहूर “कड़ी निगरानी” का नतीजा बिल्कुल शून्य रहा, क्योंकि हमारी दूरबीनें पिछले साल से ही खरीद प्रक्रिया का इंतज़ार कर रही हैं. जहां तक एलओसी के पार घुसपैठ के लिए तैयार बताए जा रहे 100 से 120 आतंकवादियों का सवाल है, हमारे आकलन के अनुसार वे शायद अब पहले से ही भीतर आ चुके हैं और हो सकता है कि अब तक छोटे-मोटे कारोबार भी शुरू कर चुके होंगे. इस दौरान अलग-अलग ट्रेनिंग निगरानी में बने हुए हैं, जिसका मतलब ज़्यादातर यह होता है कि हम किसी भी पहाड़ी इलाके पर ज़ूम कर लेते हैं और फिर पावरपॉइंट प्रस्तुतियों में जीत का दावा कर देते हैं. हमारा खुफिया तंत्र पूरे साल यह सुनिश्चित करने में जुटा रहता है कि हमारी उलझन लगातार बनी रहे”. इसके अलावा वीडियो में समाचार एजेंसी एएनआई का लोगो भी मौजूद है.
इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “चौंकाने वाला सच. @BSF_India के #IG_Jammu_Kashmir अशोक यादव ने चौंकाने वाले खुलासे किए. हमने काउंटर-टेररिज्म पर ज़ीरो हासिल किया है क्योंकि @narendramodi @AmitShah सरकार हमारा प्रोक्योरमेंट बजटऔर फंडदेने से मना कर रही है. जिससे हम पूरी तरह से फेल हो रहे हैं”.

बीएसएफ के जम्मू कश्मीर के आईजी द्वारा चौंकाने वाले खुलासे किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमने सबसे पहले समाचार एजेंसी एएनआई का X अकाउंट खंगाला. इस दौरान हमें 1 दिसंबर 2025 को पोस्ट किए गए तीन वीडियो मिले. तीनों वीडियो में बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव का सलाना प्रेस कांफ्रेंस में दिया गया बयान मौजूद था.

इस दौरान उन्होंने ऐसी कोई बातें नहीं कही थी, जो वायरल वीडियो में मौजूद है, बल्कि उन्होंने पाकिस्तानी बलों को भयंकर नुकसान और आतंकी कैम्पों को उड़ाने जैसी बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि बीएसएफ ने साल 2025 में आतंकवादियों द्वारा किए गए चार घुसपैठ प्रयासों में भारतीय सेना के साथ मिलकर 8 आतंकवादियों को मार गिराया. बीएसएफ की जी शाखा ने आतंकवादी समूहों और उनके कैडरों की गतिविधियों व आवाजाही से संबंधित महत्वपूर्ण परिचालन खुफिया जानकारी उपलब्ध कराने में भी अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया. हमारी जी इकाई एलओसी पर स्थित सभी 69 सक्रिय लॉन्चिंग पैड्स पर कड़ी निगरानी रखे हुए है, जहां लगभग 100–120 आतंकवादी घुसपैठ की प्रतीक्षा में हैं. साथ ही आतंकवादियों के कई अन्य प्रशिक्षण शिविर भी हमारी खुफिया शाखा की निगरानी में हैं.

इस दौरान हमें बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव द्वारा किए गए प्रेस कांफ्रेंस का पूरा वीडियो जम्मू कश्मीर के कई स्थानीय मीडिया आउटलेट के यूट्यूब और फेसबुक अकाउंट पर मिला. इस पूरे प्रेस कांफ्रेंस को सुनने पर हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जैसा वायरल वीडियो में मौजूद है.

इस दौरान आईजी अशोक यादव ने सेना, अन्य सुरक्षा बलों, ख़ुफ़िया एजेंसियों के समन्वय में चलाए गए अभियानों की सराहना करते हुए कहा था कि फ्रंटियर ने घुसपैठ के अनेक प्रयासों तथा युद्ध सामग्री व मादक पदार्थों की तस्करी को विफल किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ ने भारतीय सेना के साथ समन्वय में कुल चार घुसपैठ प्रयासों में आठ आतंकवादियों को मार गिराया. साथ ही बीएसएफ ने भारतीय सेना, आरआर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एलओसी तथा भीतरी क्षेत्रों में 22 संयुक्त अभियान भी चलाए. इसके अलवा बीएसएफ की जी शाखा ने भी आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों और उनके नेटवर्क पर महत्वपूर्ण परिचालन खुफिया जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
जांच में हमें समाचार एजेंसी पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट की तरफ से किया गया X पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने भी बताया था कि बीएसएफ के आईजी अशोक यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया.

इसके अलावा हमने अपनी जांच में यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो एआई टूल्स की मदद से एडिट किया गया है. वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल Deepfake-O-Meter पर जांचा, तो टूल ने वीडियो के काफी हदतक एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बीएसएफ के जम्मू कश्मीर के आईजी द्वारा चौंकाने वाले खुलासे किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.
Our Sources
Video Posted by ANI X account on 1st December 2025
Video streamed by Daily Excelsior on 1st December 2025
X Post by PIB Fact Check on 1st December 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025