Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर बताया कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर का यांगस्ते इलाका पूरी तरह से सुरक्षित है।
इसके बाद न्यूज24 और आजतक समेत कई मीडिया हाउस ने इस ट्वीट के आधार पर किरण रिजिजू के अरुणाचल जाने की खबर प्रकाशित कर दी।
दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें किरण रिजिजू के फेसबुक प्रोफाइल पर 29 अक्टूबर 2019 को अपलोड की हुई यह तस्वीर मिली। तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में बताया गया है कि उन्होंने दिवाली के मौके पर भारतीय सेना के अभिन्न अंग अरुणाचल स्काउट्स के साथ समय बिताया।
इसके अलावा किरण रिजिजू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी हमें यह तस्वीर अक्टूबर 2019 में मिली।
बता दें, भारत और चीन के सैनिकों के बीच बीते दिनों हुई झड़प के बाद राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा था। ‘दि प्रिंट‘ की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि एक ओर जहां चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत सरकार खतरे को नज़रअंदाज कर रही है। इसके जवाब में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए उन पर निशाना साधा।
कुल मिलाकर, किरण रिजिजू द्वारा शेयर की गई तस्वीर तीन साल पुरानी है। उनके अरुणाचल प्रदेश जाने की स्वतंत्र रूप से हम पुष्टि नहीं करते हैं।
Our Sources
Facebook Post by Kiren Rijiju on October 29, 2019
Tweet by Kiren Rijiju on October 29, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Arjun Deodia
December 13, 2022
Saurabh Pandey
December 19, 2022
Arjun Deodia
December 17, 2022