Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की ने कोटा में सुसाइड कर लिया है.
Fact
वायरल तस्वीर किसी अन्य लड़की की है और वह सही सलामत है.
सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि कोटा में कृति नाम की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है और सुसाइड नोट में कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग की है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम ज्योति ठाकुर है और वह हिमाचल के चंबा की रहने वाली हैं. वह कभी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा नहीं गई थी.
गौरतलब है कि देश का कोचिंग कैपिटल कहे जाने वाले कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस जनवरी महीने में करीब चार छात्रों ने आत्महत्या कर ली. पिछले साल भी करीब 19 विद्यार्थियों ने सुसाइड किया था. इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हॉस्टल संचालकों को कमरे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने को कहा था.
वायरल तस्वीर को एक लंबे कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखी थी कि मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से कहना चाहती हूंँ कि अगर वो चाहते हैं कि कोई बच्चा न मरे तो जितनी जल्दी हो सके इन कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दें”.
आगे कैप्शन में यह भी लिखा गया है की कृति ने अपनी मां को चेतावनी देते हुए कहा था कि “इस तरह की चालाकी और मजबूर करने वाली हरकत 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छोटी बहन से मत करना, वो जो बनना चाहती है और जो पढ़ना चाहती है उसे वो करने देना क्योंकि वो उस काम में सबसे अच्छा कर सकती है जिससे वो प्यार करती है”.
Newschecker ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान वायरल एक्स पोस्ट को खंगाला, तो हमें ज्योति ठाकुर नाम के एक X अकाउंट से किया गया रिप्लाई मिला. जिसमें उन्होंने लिखा था कि “मेरी फोटो क्यों यूज कर रही हैं?”.
इसके बाद हमें ज्योति ठाकुर के उक्त X अकाउंट से 20 जनवरी 2025 को किया गया एक पोस्ट भी मिला, जिसमें एक वीडियो मौजूद था. इस वीडियो में वायरल तस्वीर की हकीकत बताई गई थी.
वीडियो में वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की कहती है, “मेरा नाम ज्योति ठाकुर है और लोग मुझे tissa vaasi के नाम से भी जानते हैं. आज सुबह से एक फेक न्यूज को लेकर मुझे काफी फोन आ रहे हैं कि मैंने कोटा में सुसाइड कर लिया है और मेरा नाम कृति बताया जा रहा है. एक सुसाइड लेटर भी मिला है, जिसमें कोचिंग संस्थानों को बंद करने की बात कही जा रही है”.
आगे ज्योति कहती हैं, “ऐसा कुछ भी नहीं है, ये एक फेक न्यूज है. मैं सभी न्यूज चैनलों और पेज से आग्रह करती हूं कि आप अगर कोई न्यूज शेयर कर रहे हैं तो पहले उसके फैक्ट्स चेक कर लें. जो लोग मुझे नहीं जानते हैं, मैं उन्हें बता दूं कि मैं हिमाचल प्रदेश के चंबा के तिसा की रहने वाली हूं और मैं कभी कोटा नहीं गई हूं. मैं सही सलामत हूं और मुझे कुछ नहीं हुआ है”.
अपनी जांच में हमें यह वायरल तस्वीर ज्योति ठाकुर के इंस्टाग्राम अकाउंट से 14 दिसंबर 2024 को अपलोड की गई मिली.
हमारी अभी तक की जांच से यह तो स्पष्ट हो गया था कि वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम कृति नहीं है और उससे जोड़कर शेयर किए जा रहे दावे गलत हैं.
इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए यह पता करने की कोशिश की कि क्या हाल फिलहाल में कृति नाम की किसी लड़की ने कोटा में सुसाइड भी किया है. इस दौरान हमें साल 2016 में हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 2016 जेईई-मेंस की परीक्षा में 144 नंबर पाने के वाबजूद कृति त्रिपाठी नाम की एक 17 वर्षीय छात्रा ने कोटा की एक पांच माजिला बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया था. उसने पांच पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. सुसाइड नोट में उसने मानव संसाधन मंत्रालय से कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग की थी और साथ ही अपनी मां से छोटी बहन को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मजबूर नहीं करने को कहा था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल तस्वीर और उसके साथ किए जा रहे दावे पूरी तरह से गलत हैं. वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम ज्योति ठाकुर है और वह सही सलामत है. इसके अलावा, कैप्शन में जिस कृति नाम के छात्रा की सुसाइड की बात कही जा रही है, वह घटना करीब 9 साल पुरानी है.
मानसिक समस्याओं का इलाज संभव है. इसके लिए आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं- सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 -26995000
Our Sources
Video Posted by Jyoti Thakur X account on 20th Jan 2025
Image posted by Jyoti Thakur IG account on 14th Dec 2024
Article Published by Hindustan Times on 10th May 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025