Authors
Claim
लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को इनाम देने की घोषणा करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष की लोगों ने पिटाई कर दी.
Fact
नहीं, यह वीडियो अप्रैल महीने का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ से ज्यादा का इनाम देने की घोषणा करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत की लोगों ने पिटाई कर दी.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल महीने का है, जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की में क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत की पगड़ी उतर गई थी.
गौरतलब है कि बीते दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने कर दी. इस मर्डर केस में अब तक छह आरोपियों धर्मराज, शिव कुमार, गुरमेल, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर के नाम सामने आए हैं. साल 2023 के दिसंबर महीने में हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी.
अब इस घटनाक्रम के बीच क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने यह बयान दिया है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा, उस पुलिसकर्मी को करणी सेना की तरफ से इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा करने का भी ऐलान किया है.
राज सिंह शेखावत के इसी बयान से जोड़कर सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उनको एक गाड़ी में बिठाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसी धक्का मुक्की में उनकी पगड़ी भी सिर से निकाल दी जाती है.
इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “विश्नोई इनकाउंटर पर एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रु. की घोषणा करने वाले को जनता ने पूर्ण राशि प्रदान की”.
इसी तरह के कैप्शन के साथ इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 9 अप्रैल 2024 को किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट में मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी मौजूद था. हालांकि वीडियो के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी.
इसी दौरान हमें कीफ्रेम सर्च में ही पत्रिका की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजकोट से सांसद पुरुषोतम रूपाला ने एक विवादित बयान दिया था. अपने बयान में रूपाला ने कहा था कि अंग्रेज़ भारत में थे तो उस समय के ‘महाराजाओं’ ने अंग्रेजों के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी. लेकिन हमारी जाति के लोगों ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया.
उनके इस बयान का क्षत्रिय समाज के लोगों ने जमकर विरोध किया था और क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने अहमदाबाद स्थित भाजपा कार्यालय को घेरने की धमकी दी थी. हालांकि अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर ही गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने शेखावत को हिरासत में ले लिया था. हिरासत में लेने के दौरान ही उनकी पगड़ी उतार दी गई थी, जिससे वे गुस्सा हो गए थे.
इसके अलावा, हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर भी मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि राज सिंह शेखावत ने पुरुषोतम रूपाला के विवादित बयान को लेकर 9 अप्रैल 2024 को गुजरात भाजपा के मुख्यालय को घेरने का ऐलान किया था. लेकिन पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद पहुंचने पर एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था और इस दौरान उनकी पगड़ी उतर गई थी.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि राज सिंह शेखावत का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि अप्रैल 2024 का है.
Result: False
Our Sources
Video Tweeted by Akhilesh Yadav X account on 9th April 2024
Article published by Patrika on 9th April 2024
Article Published by Hindustan Times on 9th April 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z