Fact Check
क्या 50 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है लॉकडाउन? प्रधानमंत्री मोदी का पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल
Claim
लॉकडाउन 21 दिन का नहीं बल्कि 50 दिन का है। अब 50 दिनों के लिए घर में रहना है।
जानिए वायरल दावा क्या है – कोरोनावायरस के दुनियाभर में तांडव मचाने के बाद अब भारत में भी ये तेज़ी से फैल रहा है। संक्रमण के शुरुआती दिनों में ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बावजूद भारत में कोरोन वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 9152 तो वहीं मरने वालो की संख्या 308 हो चुकी है इसी दौरान सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 21 दिनों के इस लॉकडाउन को बढ़ाकर 50 दिनों के लिए कर दिया गया है। और अब सबको 50 दिनों के लिए घर में ही रहना होगा।
Verification
इस वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को एक रैली में लोगों से 50 दिनों की मौहलत मांगते हुए सुना जा सकता है। उक्त वीडियो को ’50 दिनों के लॉकडाउन’ वाले वायरल दावे के साथ शेयरचैट पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखने पर पुराना लग रहा था और चूंकि इस वीडियो को लॉकडाउन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है इसलिए इसकी सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की।
अपनी पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से Google पर खोजा। खोज के दौरान हमें फेसबुक पर साल 2016 में अपलोड हुआ प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो प्राप्त हुआ।
https://www.facebook.com/narendramodi/videos/10157840412460165/
फेसबुक पर प्राप्त इस वीडियो को देखने पर पता चला कि वायरल वीडियो नोटबंदी के दौरान का है इसलिए इस वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से YouTube पर खोज की। इस दौरान 13 नवंबर 2016 को ‘the quint‘ के चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो के कैप्शन से हमें पता चला कि यह वीडियो साल 2016 में गोवा में हुई प्रधानमंत्री की एक रैली का है।
वहीं आज देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने की बात जरूर की है लेकिन यह 50 दिनों के लिए नहीं बल्कि 19 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ये भी कहा है कि 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में थोड़ी छूट सशर्त दी जा सकती है। प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को आप नीचे सुन सकते हैं।
इस पूरे संबोधन में कहीं भी लॉकडाउन 50 दिनों तक बढ़ाने की बात नहीं की गई है। साफ होता है कि शेयर किया जा रहा वीडियो पुराना है और इसका लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है।
Tools Used
- Google Search
- Reverse Image Search
- YouTube Search
Result-Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)