Authors
Claim:
यूरोप के एक बड़े चर्च में हजारों लोग सुध बुध खोकर भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भक्ति कर रहे हैं।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। यह लंदन के यूनियन चैपल में आयोजित एक म्यूजिक इवेंट का वीडियो है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक समूह में लोग कीर्तन करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूरोप के एक बड़े चर्च में हजारों लोग सुध बुध खोकर भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भक्ति कर रहे हैं। तमिल भाषा में किए गए ट्वीट में दावा किया गया है कि यूरोपीय चर्च में अब दिन में दो बार राधे कृष्ण का नाम और उपदेश यूरोपीय लोगों द्वारा लिया जाता है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें Radhika Das नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 5 मई को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में दिए गए टाइटल में लिखा है, “राधिका दास का लंदन के यूनियन चैपल में लाइव कार्यक्रम।” इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों के बारे में लिखा हुआ है।
इससे मदद लेते हुए हमने गूगल पर ‘Union Chapel London’ सर्च किया। हमें ‘ents24’ नामक वेबसाइट पर यूनियन चैपल के बारे में जानकारी मिली। इसके अनुसार, यह उत्तरी लंदन के इस्लिंगटन में मौजूद एक लोकप्रिय संगीत स्थल है। यहां एक वर्किंग चर्च है, जिसमें विक्टोरियन गोथिक वास्तुकला की छाप भी दिखाई देती है। वेबसाइट पर यूनियन चैपल में होने वाले आगामी इवेंट को लेकर भी जानकारी दी गई हैं। इनमें 12 जुलाई को अमेरिका के प्रसिद्ध संगीतकार जोश टर्नर का भी शो होगा।
पड़ताल के दौरान हमने Union Chappel की वेबसाइट को भी खंगाला। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, यूनियन चैपल वसुत्त: एक गैर-लाभकारी संगठन है जो साल 1992 से संगीत कार्यक्रमों और कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है। यहां प्रत्येक साल लगभग सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसका लक्ष्य एक उच्च गुणवत्ता का इवेंट वेन्यू बनाना है, जहां कला और संगीत से जुड़े विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके। वेबसाइट के अनुसार, यूनियन चैपल सभी पृष्ठभूमि के लोगों के मनोरंजक और शैक्षणिक गतिविधियों का अवसर प्रदान करने का प्रयास करता है। आयोजन स्थल को किराये पर लेने और उससे होने वाली सारी आय यूनियन चैपल के संरक्षण और विकास में जाता है।
इसके अलावा Union Chapel के फेसबुक पेज पर 29 जून का एक पोस्ट मिला। इसमें मई में हुए राधिका दास के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। साथ में अमेरिकन कैनेडियन बैंड फन्ना-फि-अल्लाह की सूफी कव्वाली के 11 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम का भी जिक्र है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि लंदन के यूनियन चैपल में हुए राधिक दास के कार्यक्रम का वीडियो भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। यह एक संगीतमय कार्यक्रम था जहां हॉल बुक करके इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।
Result:Missing Context
Our Sources
Video Uploaded by Youtube Channel Radhika Das on May 5, 2023
Ents24.com
Unionchapel.org.uk
Facebook Post Uploaded by Union Chapel on June 29, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in