Authors
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि रूस की एक ट्रेन पर इस्कॉन मंदिर वालों ने श्री कृष्ण जी का चित्रण इंजन में करवाया है। वायरल दावे के साथ संलग्न तस्वीर में एक ट्रेन पर कृष्ण की तस्वीर लगी हुई नजर आ रही है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारत सरकार ऐसे चित्र अपने देश की ट्रेनों में उकेरने के बारे में विचार करें जय हिंद।”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “#जागो_हिन्दुओं_जागो”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
Fact Check/Verification
रूस की एक ट्रेन पर इस्कॉन मंदिर वालों ने श्री कृष्ण जी का चित्रण इंजन में करवाया है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को Yandex रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Railway Crossing retired नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 7 जनवरी 2018 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में हर्स्टब्रिज रेलवे लाइन की सैर दिखाया है। गौरतलब है कि, हर्स्टब्रिज रेलवे लाइन, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चलने वाली एक रेल यात्री ट्रेन सेवा है।
Railway Crossing retired द्वारा अपलोड किए वीडियो में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर को देखा जा सकता है।
हमने अपनी पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Southern States नामक एक फेसबुक पेज द्वारा 17 मार्च 2015 को अपलोड की गई तस्वीर प्राप्त हुई, जो कि वायरल तस्वीर से काफी मिलती जुलती है।
हमने दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण किया। दोनों तस्वीरों में ट्रेन के पीछे का बैकग्राउंड एक जैसा है। लेकिन वायरल तस्वीर में जिस जगह पर ‘रूस की एक ट्रेन पर इस्कॉन मंदिर वालों ने श्री कृष्ण जी का चित्रण इंजन में करवाने का दावा किया गया है उस जगह पर Southern States द्वारा प्राप्त तस्वीर में मेट्रो का गेट है।
इस तरह साफ है कि वायरल तस्वीर में मौजूद ट्रेन रूस की नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की है। हमने अपनी पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें PoathTV – Australian Trains द्वारा अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में वायरल तस्वीर में मौजूद ट्रेन के जैसी ट्रेन को देखा जा सकता है।
अपडेट- इस लेख को नए दावे के साथ 03 फरवरी 2022 को अपडेट किया गया है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘रूस की एक ट्रेन पर इस्कॉन मंदिर वालों ने श्री कृष्ण जी का चित्रण इंजन में करवाया है’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। रूस के किसी भी ट्रेन पर कृष्ण भगवान की फोटो नहीं लगी है।
Result- Manipulated Media
Our Sources
Railway Retired Youtube Channel
Self Analysis
Poath TV Australian Youtube Channel
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in