Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कुछ दिन पहले लखनऊ के अवध चौराहे पर एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। युवती ने एक कैब ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और उसका फोन भी तोड़ दिया। करीब आधे घंटे तक बीच चौराहे पर युवती और कैब ड्राइवर के बीच कहासुनी होती रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सभी लोगों ने युवती को गलत ठहराया और उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
इसी मामले को लेकर इन दिनों एक युवती को पुलिस हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि लखनऊ में कैब ड्राइवर को पीटने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वायरल वीडियो में एक युवती को कई महिला पुलिसकर्मियों के साथ चलते हुए देखा जा सकता है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
इस वायरल पोस्ट को लेख लिखे जाने तक, 177 रिट्वीट तथा 201 लाइक मिले चुके हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल दावे के साथ कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराना होने की आशंका हुई। क्या यह वीडियो लखनऊ में कैब ड्राइवर को पीटने वाली युवती का है, इस बात का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। इस दौरान सबसे पहले गूगल पर “Lucknow girl arrest” नामक कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया।
इस दौरान हमें Zee News के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जहां लखनऊ पुलिस थप्पड़ बाज युवती से पूछताछ करते दिख रही है। वीडियो में न्यूज़ एंकर जानकारी दे रहा है कि लखनऊ में कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने युवती से पूछताछ की। लेकिन इस दौरान एंकर ने कहीं भी युवती के गिरफ्तार होने की बात नहीं की।
वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की सहायता से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से मिलता हुआ एक वीडियो MHK TANHA नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। प्राप्त वीडियो को यूट्यूब पर साल 2017 में अपलोड किया गया था।
वीडियो के कैप्शन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह वीडियो आनंदपाल की राईट हैण्ड, अनुराधा चौधरी की गिरफ़्तारी का है।
मामले की अधिक जानकारी के लिए, हमने गूगल पर “अनुराधा चौधरी गिरफ्तारी” कीवर्ड की सहायता से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें Tv9 की वेबसाइट पर 31 जुलाई साल 2021 को प्रकाशित एक लेख मिला। जहां वायरल वीडियो वाली युवती की तस्वीर प्रकाशित हुई थी।
लेख के मुताबिक, गिरफ्तार युवती इनामी गैंगेस्टर अनुराधा चौधरी है, जो राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी। लेख में आगे बताया गया है कि अनुराधा चौधरी को साल 2016 में नागौर जिले की एक अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसी के साथ 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। बतौर लेख, अनुराधा का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था। वो गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की सहयोगी भी रही है। अनुराधा पर अवैध हथियारों की हेराफेरी, लूट, किडनैपिंग, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
इसके साथ ही अनुराधा की गिरफ्तारी की जानकारी, Zee News राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर बीती 31 जुलाई को अपलोड हुए एक वीडियो में भी दी गयी है।
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि यह वायरल वीडियो लखनऊ में कैब ड्राइवर को पीटने वाली युवती का नहीं, बल्कि राजस्थान की कुख्यात गैंगेस्टर अनुराधा चौधरी का है।
https://www.youtube.com/watch?v=VdDrdY9QI4w
https://www.youtube.com/watch?v=y-6JQQ2w0Tg
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in