एक युवती के साथ हो रही छेड़खानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में एक युवक को एक युवती के साथ यौन हिंसा करते हुए देखा जा सकता है। हिंसा के दौरान पीड़िता के साथ एक दूसरी युवती को भी देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि पीड़िता हिन्दू समाज से है, जिसे उसकी मुस्लिम सहेली द्वारा बहला-फुसलाकर मुस्लिम लड़कों के हाथ यौन उत्पीड़न के लिए सौंप दिया गया।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
इसी वीडियो को इंटरनेट पर शेयर करते हुए यूज़र्स, हिन्दू लड़कियों को हिदायत दे रहे हैं कि वो अपनी मुस्लिम सहेलियों से सावधान रहें।
Crowdtangle टूल पर मिले डेटा के मुताबिक वायरल वीडियो को फेसबुक पर 325 यूज़र्स द्वारा शेयर और लाइक किया जा चुका है।

Fact Check/ Verification
देश में जहां एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर चल रही है तो वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनावों का दौर भी चल रहा है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने वोटों का ध्रुवीकरण करने में जुटी हुई हैं। चुनावों में वोट एकत्रित करने के लिए सोशल मीडिया का भी खूब जमकर इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे में इंटरनेट पर हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव बिगाड़ने के लिए एक युवती के साथ हो रही छेड़खानी का वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया गया है। वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराना होने की आशंका हुई। इसके अलावा वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा सांप्रदायिक रंग वाला दावा भी हमें गलत लगा। जिसके बाद वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने पड़ताल आरम्भ की।
पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो को Invid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। जहां हमने पाया कि यह वायरल वीडियो साल 2020 में भी वायरल था।
वीडियो की तह तक जाने के लिए हमने गूगल पर एक कीफ्रेम के साथ कुछ संबंधित कीवर्ड्स की मदद से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें News 18 की वेबसाइट पर साल 2017 में प्रकाशित एक खबर मिली। रिपोर्ट में छपी तस्वीर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे युवक से काफी मेल खाती है।

प्राप्त खबर में जानकारी दी गयी है कि यह घटना आंध्र प्रदेश की है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का रिश्ता किसी अन्य व्यक्ति से तय किए जाने पर इस घटना को अंजाम दिया। वीडियो में पीड़िता से छेड़खानी करता दिख रहा युवक, युवती का मित्र है।
लेख में पुलिस द्वारा इस घटना पर दिए गए बयान का भी जिक्र है। जिसके मुताबिक पीड़िता के साथ दिख रही अन्य युवती उसकी मित्र है। जिसने बाद में इस मामले पर पुलिस को गवाही दी थी।
मामले की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Times OF India के यूट्यूब चैनल पर इस पूरी घटना का वीडियो मिला। यूट्यूब पर घटना का यह वीडियो 26 सितंबर साल 2017 को अपलोड किया गया था।
इसके अलावा हमें NDTV की वेबसाइट पर छेड़खानी वाले वायरल वीडियो से संबंधित एक लेख मिला। जिसे वेबसाइट पर 27 सितंबर साल 2017 को अपलोड किया गया था। लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक इस घटना को पीड़िता के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था। इस पूरी घटना में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि यह घटना मौजूदा दिनों की नहीं बल्कि, साल 2017 की है। जब आंध्र प्रदेश में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का रिश्ता किसी अन्य व्यक्ति के साथ तय होने पर अपनी प्रेमिका के साथ बदसलूकी की थी। बता दें कि इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.ndtv.com/andhra-pradesh-news/andhra-teen-assaulted-by-boyfriend-who-shares-video-1755940
https://www.youtube.com/watch?v=maRde6Y4Jek
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]