Authors
Claim
शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया है कि मध्य प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता भाजपा के खिलाफ है.
Fact
यह दावा गलत है. वायरल वीडियो एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया है कि मध्य प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता भाजपा के खिलाफ है.
मध्य प्रदेश में सत्ता का संग्राम जारी है. भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बीच प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है. एक तरफ जहां भाजपा विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के दावे को लेकर जनता के बीच जा रही है, तो वहीं कांग्रेस, प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई तथा बेरोजगारी जैसे आरोप लगाकर जनता का विश्वास जीतने का प्रयास कर रही है. चुनावों की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही भ्रामक पोस्ट्स की संख्या में भी वृद्धि हुई है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया है कि मध्य प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता भाजपा के खिलाफ है.
Fact Check/Verification
शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता के भाजपा के खिलाफ होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो साल 2023 के जून माह से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
The Times of India द्वारा 26 जून, 2023 को प्रकाशित लेख के अनुसार, यह वीडियो शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई समीखा बैठक का है. इसके अतिरिक्त, Zee News द्वारा 26 जून 2023 को प्रकाशित लेख में वायरल वीडियो मौजूद है.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से कीवर्ड सर्च करने पर हमें ANI द्वारा 26 जून 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें उपरोक्त लेख से मिलती-जुलती जानकारी शेयर की गई है. इसके अतिरिक्त, हमें शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 जून 2023 को शेयर किए गए दो ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जानकारी दी गई है.
उपरोक्त दोनों ही वीडियो में बैठक का असल ऑडियो मौजूद नहीं है. हालांकि, वायरल वीडियो के ऑडियो में कही गई बातों और बैठक के प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से संबंधित होने के कारण यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो को एडिट कर इसमें अलग से शिवराज सिंह चौहान के नाम पर शेयर की जा रही ऑडियो क्लिप जोड़ी गई है.
गौरतलब है कि हमने कई कीवर्ड्स को गूगल, यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढा, लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई भी मीडिया रिपोर्ट या सोशल मीडिया पोस्ट प्राप्त नहीं हुआ, जिससे वायरल ऑडियो की पुष्टि हो सके. संभव है कि ऑडियो क्लिप में या तो किसी ऑनलाइन टूल की सहायता से शिवराज सिंह चौहान के आवाज की क्लोनिंग की गई है, या फिर किसी कलाकार से उनके आवाज की नकल करवाकर इसे बनाया गया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता के भाजपा के खिलाफ होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक का है. वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Report published by The Times of India on 26 June 2023
Tweets shared by ANI & Shivraj Singh Chouhan
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z