प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ और दिल्ली चुनाव को लेकर इस हफ़्ते कई खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहीं। आग में झुलसे पुलिस की गाड़ी में बैठते दो व्यक्तियों का वीडियो वायरल होने लगा। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि प्रयागराज में भगदड़ के बाद का कचरा जलाने से मना करने पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे चार लोगों का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया कि ये वही लोग हैं, जो महाकुंभ में मची भगदड़ के जिम्मेदार थे। नाले में गिरी एक बस का वीडियो भी प्रयागराज जा रही बस का बताकर शेयर किया गया। दिल्ली चुनाव से सम्बंधित ABP न्यूज के नाम पर एक वीडियो शेयर कर कहा जाने लगा कि समाचार संस्थान द्वारा किए गए सर्वे में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।

मध्य प्रदेश में आत्मदाह की कोशिश करते व्यक्तियों का वीडियो महाकुंभ का बताकर फर्जी दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ के कचरों को जलाने से मना करने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

दिल्ली चुनाव में आप को 58 से 60 सीटों पर बढ़त दिखाता यह वीडियो फर्जी है
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ABP न्यूज़ के सर्वे में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 58 से 60 सीटें मिल रही हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या महाकुंभ जा रही बस नाले में गिर गई?
सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि महाकुंभ जा रही बस नाले में पलटी गई जिसके चलते कई बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

प्रयागराज एक्सप्रेस नहीं हुई दुर्घटना का शिकार
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि बीते 4 फरवरी को प्रयागराज एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके चलते 305 लोगों की मौत हो गई और 680 लोग घायल हो गए। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे ये लोग महाकुंभ में मची भगदड़ के हैं आरोपी?
पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे चार लोगों का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि ये लोग महाकुंभ में मची भगदड़ के आरोपी हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z