दिल्ली में आगामी 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जायेंगे। कोचिंग टीचर से नेता बने अवध ओझा आप के टिकट पर पटपड़गंज विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं। गौरतलब है कि इस सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधायक थे। इसी बीच अवध ओझा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा। दावा किया गया कि उन्होंने मनीष सिसोदिया को भगोड़ा कहा है।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की ख़बरें शेयर की जा रही हैं। गंगा में डुबकी लगाने वालों का संगम स्थल पर तांता लगा हुआ है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की कुछ तस्वीरों को शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने महाकुंभ में शाही स्न्नान किया है। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। इसके अलावा, महाकुंभ पर इस हफ्ते वायरल कई अन्य फर्जी खबरों का सच, इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या आप नेता अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया को कहा भगोड़ा?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पटपड़गंज से आप प्रत्याशी अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया को भगोड़ा कहा है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया शाही स्नान?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में शाही स्नान किया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब?
एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर मुस्लिम युवक ने पेशाब कर दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या प्रयागराज के महाकुंभ मेले में लगी आग?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई, जिससे कई लोग हताहत हो गए। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। रिपोर्ट यहां पढ़ें।

आग पर लेटे हुए साधु का वायरल वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं है
आग पर लेटकर अग्नि स्नान करते एक साधु का वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ मेले का बताकर शेयर किया जाने लगा। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z