Authors
Claim
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी के राज में सबसे ज्यादा बेरोजगारी और महंगाई कम हुई है.
Fact
नहीं, वायरल दावा गलत है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के बदनावर में खड़गे ने भाषण देते हुए कहा कि मोदी जी के राज में सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी कम हुई है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है, उन्होंने “कम” नहीं बल्कि “कब” बोला था. असल वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल पूछने वाले अंदाज में कहा था कि 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी और महंगाई “कब” हुई तो वो मोदी जी के राज में हुई थी.
वीडियो करीब 32 सेकेंड का है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे एक सभा को संबोधित करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा हुआ है, “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले सदन में कहा कि अबकी बार भाजपा का नारा 400 पार पूरा होने जा रहा है और अब आज मध्यप्रदेश के बदनावर में खरगे जी ने राहुल गांधी की मौजूदगी में एक और सच्चाई स्वीकारी कि मोदी जी के राज में 45 वर्षों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी और महंगाई कम हुई है. आख़िर कांग्रेस को भी सच्चाई का अहसास हो रहा है”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कैप्शन को पढ़ा. हमने पाया कि यह दावा किया गया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश के बदनावर में यह भाषण दिया है. अब हमने मध्यप्रदेश के बदनावर में 6 मार्च 2024 को आयोजित हुई जनसभा का वीडियो खंगाला. हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से लाइव किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो से पता चला कि यह जनसभा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बदनावर में आयोजित की गई थी.
1 घंटे 13 मिनट के वीडियो में हमें करीब 36 मिनट 30 से वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला. हमने वीडियो को सुनने पर पाया कि मल्लिकार्जुन खड़गे यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि “अगर मोदी है तो मुमकिन है ये स्लोगन बहुत चलता है, तो मैं कहूंगा कि मोदी के जमाने में 45 सालों में सबसे ज्यादा अगर बेरोजगारी कब हुई तो वो मोदी जी के जमाने में हुई. बढ़ती महंगाई सबसे ज्यादा कब हो गई? वो मोदी जी के जमाने में हुई. मोदी जी अमीर और गरीब में जो खाई है वो कम नहीं कर पाए क्योंकि वो चाहते ही नही. वो ये चाहते हैं कि अमीर, अमीर हो जाए और गरीब गरीब हो जाए. यही उनकी मंशा है”.
इसके बाद हमने सवाल पूछने वाले अंदाज में दिए गए भाषण वाले हिस्से की स्पीड को कम करके भी सुना. इस दौरान हमने पाया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह कहा था कि “45 सालों में सबसे ज्यादा अगर बेरोजगारी कब हुई तो वो मोदी जी के जमाने में हुई”. आप भी स्लो किए गए उक्त हिस्से को नीचे मौजूद वीडियो में सुन और देख सकते हैं.
हमें अपनी जांच में कांग्रेस पार्टी के फ़ेसबुक पेज से भी 6 मार्च 2024 को लाइव किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो में भी मल्लिकार्जुन खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “45 सालों में सबसे ज्यादा अगर बेरोजगारी कब हुई तो वो मोदी जी के जमाने में हुई”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल दावा गलत है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे ना कि यह कहा था कि मोदी जी के राज में बेरोजगारी कम हुई है.
Result: False
Our Sources
Video streamed by INC Youtube account on 2nd March 2024
Video streamed by INC Facebook account on 2nd March 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z