Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को 'देश की बर्बादी' का जिम्मेदार बताया।
एक साल पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वह राहुल गांधी को ‘देश की बर्बादी’ का जिम्मेदार बता रहे हैं। वीडियो में खड़गे कहते हैं, “भाइयों मैं सबसे पहले यह कहना चाहता हूँ कि देश को बर्बाद करने में राहुल जी लगे हैं।”
मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘आज देश को बर्बाद करने में, राहुल जी लगे हुए हैं! खड़गे जी ने जो कहा है वो, देश कबसे कह रहा है।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। इसी दावे के साथ शेयर किए गए अन्य पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखें।

राहुल गांधी को ‘देश की बर्बादी’ का जिम्मेदार बताते मल्लिकार्जुन खड़गे के वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 3 मार्च 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “तेजस्वी के चाचा गए हैं मामू के यहां चाय पीने..| Mallikarjun Kharge ने मोदी-नीतीश को मंच से जमकर धोया।”
वीडियो के शुरुआत में खड़गे तेजस्वी यादव को जन विश्वास यात्रा के आयोजन की बधाई देते हैं। इसके बाद 30 सेकंड से वायरल क्लिप वाले हिस्से को देखा जा सकता है, जहां वह कहते हैं, “भाइयों, मैं आप सब से कहना चाहता हूं, आज देश को बर्बाद करने में मोदी जी लगे हैं, और मोदी जी हमेशा यह कहते हैं कि मेरी गारंटी, अब वे बीजेपी की गारंटी नहीं कहते।” पूरा वीडियो सुनने पर पता चलता है कि खड़गे ने कहीं भी राहुल गांधी के लिए इस तरह के कोई शब्द नहीं कहे, जैसा कि अभी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि उनके द्वारा बोले गए शब्द, ‘मोदी जी’ की जगह ‘राहुल जी’ को अलग से वायरल क्लिप में जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है।
पड़ताल के दौरान यह वीडियो 3 मार्च 2024 को ANI के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। इस वीडियो में भी वायरल क्लिप वाला हिस्सा खड़गे के शुरुआती भाषण में सुना और देखा जा सकता है। इस वीडियो में भी खड़गे ने राहुल गांधी को नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी को ‘देश की बर्बादी’ का जिम्मेदार बताया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास महारैली के दौरान खड़गे ने पीएम मोदी को झूठ का सरदार कहा था और नीतीश कुमार की भी आलोचना की थी।
पढ़ें- क्या कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर बोला हमला?
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें First Bihar Jharkhand के यूट्यूब चैनल पर 4 मार्च 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। इस वीडियो के शुरुआत में ही हमें वायरल क्लिप वाला हिस्सा मिलता है, जहां खड़गे कहते हैं कि “देश को बर्बाद करने में मोदी जी लगे हैं। भाषण के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था।
खोजने पर हमें यह वीडियो कई यूट्यूब चैनलों पर भी मिला, जिनमें इसे 3 मार्च 2024 को पटना के गांधी मैदान में हुई जन विश्वास महारैली का बताया गया है। इस रैली में ‘इंडिया ब्लॉक’ के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। उस समय इस रैली पर कई समाचार संस्थानों ने भी ख़बरें प्रकाशित की थीं।
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को ‘देश की बर्बादी’ का जिम्मेदार नहीं कहा था। एडिटेड वीडियो के जरिए फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Sources
YouTube Video INC on March 3, 2024
YouTube Video First Bihar Jharkhand On March 3, 2024
YouTube Video DB Live on March 3, 2023
JP Tripathi
November 22, 2025
JP Tripathi
November 21, 2025
JP Tripathi
November 8, 2025