Authors
Claim
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस लोगों के घरों से पैसा निकालकर मुस्लिमों को बांट रही है। उन्होंने कहा कि जिसके ज्यादा बच्चे हैं उनको ज्यादा मिलेगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कैप्शन के साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शेयर कर रहे हैं। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 28 सेकंड लम्बे वीडियो में वे कह रहे हैं कि ”कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के.. अलमारी तोड़ के.. पूरा पैसा निकाल के.. बाहर सब लोगों को बाँट रहे.. मुसलमानों को बाँट रहे.. जिनके बच्चे ज्यादा हैं उन्हें ज्यादा मिलेगा..भाई, आपके पास बच्चे नहीं तो मैं क्या करूँ।” इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा जा रहा है कि ”इनका मक़सद साफ़ है- गजवा-ए-हिन्द। हिंदू को अब अपना भविष्य तय करना है।” दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च कर भाषण का पूरा वीडियो ढूंढना शुरू किया।
इस दौरान हमें 03 मई 2024 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अहमदाबाद में हुई रैली का लाइव स्ट्रीम किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल क्लिप के समान दृश्य मौजूद हैं। वीडियो में 32:28 पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा नज़र आता है।
वीडियो में करीब 31:50 मिनट पर मल्लिकार्जुन खड़गे ‘हिस्सेदारी न्याय’ विषय पर कहते हैं कि ”हिस्सेदारी न्याय में हमने यही बोला है कि जातीय जनगणना करना.. किस-किस जगह, किस-किस कम्युनिटी में.. कितने पढ़े लिखे लोग हैं, कितने ग्रेजुएट्स हैं, कितना इनकम है, कितना पर-कैपिटा इनकम है.. ये देखने के लिए हम जातीय जनगणना करने जा रहे हैं।”
इसी क्रम में वे कांग्रेस के ‘हिस्सेदारी न्याय’ पर नरेंद्र मोदी के विचार बताते हुए कहते हैं कि “.. तो मोदी साहब झट से क्या बोले, मालूम है? कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के..अलमारी तोड़ के.. पूरा पैसा निकाल के.. बाहर सब लोगों को बाँट रहे.. मुसलमानों को बाँट रहे.. जिनके बच्चे ज्यादा हैं उन्हें ज्यादा मिलेगा ..” इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि ”लेकिन हम (कांग्रेस) बांटने वाले नहीं हैं। किसी को ऐसे निकाल कर नहीं दे रहे। माफ़ करना ये जो मोदी साहब ऐसे विचार फैला रहे हैं। ये समाज देश और हम सब लोगों के लिए गलत है।”
पूरा वीडियो देखने पर हम पाते हैं कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है, जिसे सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया गया है। भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे थे कि किस प्रकार नरेंद्र मोदी कांग्रेस के ‘हिस्सेदारी न्याय’ को मुस्लिम हितैषी बता रहे हैं। वीडियो से उस हिस्से को काटकर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Official You-tube channel of Indian National Congress
जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Video shared by Official You-tube channel of Indian National Congress on 3rd May, 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z